दस्तक पहाड न्यूज  / रुद्रप्रयाग: जवाड़ी बाईपास के नीचे अलकनंदा नदी में एक महिला का लावारिश शव मिला है। पुलिस के अनुसार मंगलवार को सूचना प्राप्त हुई कि जवाड़ी बाय पास के नीचे नदी में एक व्यक्ति बहता हुआ दिखाई दे रहा है सूचना पर तत्काल कार्यवाही कर चौकी जवाड़ी बाय पास से अपर उपनिरीक्षक यशपाल सिंह मय हमराह कुलदीप को साथ लेकर तुरंत नदी किनारे पहुंचे। एसडीआरएफ , जल पुलिस व मजदूरों की मदद से महिला शव को नदी किनारे निकाला गया। आस पास मालूमात करने पर अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है अग्रिम कार्यवाही हेतु महिला के शव को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग ले जाया जा रहा है।

Featured Image

यदि उक्त महिला के संबंध में किसी थाना/चौकी में गुमशुदगी दर्ज हो या कोई सूचना हो तो तत्काल कोतवाली रुद्रप्रयाग को अवगत कराने का कष्ट करे।