तीन बच्चों की माँ पर चढ़ा इश्क का बुखार तो पति को छोड़ प्रेमी संग हुई फरार, फेसबुक बना प्यार का जरिया
1 min read18/02/2025 9:20 pm
दस्तक पहाड न्यूज / रूद्रप्रयाग।। फेसबुक से हुई दोस्ती पहले प्यार में बदली और फिर ऐसा नशा चढ़ा की सात माह के अबोध सहित तीन बच्चों को छोड़कर महिला फरार हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस की तफ्तीश में महिला की आखिरी लोकेशन ऋषिकेश पाई गई। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी पर वहां कोई नहीं मिला। यहां तक कि प्रेमी के घर के पते पर भी कोई नहीं मिला।
बता दें तल्लानागपुर क्षेत्र के एक गांव से 38 वर्षीय महिला बीते 10 फरवरी को अपने घर से बाजार जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने मोबाइल पर संपर्क किया तो बंद आया । पति ने पत्नी के मायके भी संपर्क किया मगर कोई पता नहीं चला। अगले दिन पति ने पुलिस चौकी दुर्गाधार में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई। बताया कि पत्नी अपने तीन बच्चों जिनकी उम्र क्रमशः 7 वर्ष, 4 वर्ष और 7 माह है, को छोड़कर लापता हो गई है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया
Advertisement

Advertisement

प्रेमी के साथ महिला की आखिरी लोकेशन ऋषिकेश में मिली कि महिला की कुछ समय पूर्व फेसबुक पर गौतम जोगी, निवासी सैनी मोहल्ला, निरंजनपुर लक्सर के साथ दोस्ती हुई थी। दोनों की फेसबुक और मोबाइल पर काफी देर बातचीत होती थी । पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पाया कि 10 फरवरी की दोपहर बाद महिला एक कार में किसी अन्य व्यक्ति के साथ सवार थी। महिला और प्रेमी की आखिरी लोकेशन ऋषिकेश मिली। इसके बाद टीम गौतम जोगी घर भी पहुंची, वहां पता चला कि वह मकान उसने छह वर्ष पूर्व बेच दिया है। आरोपी, पूर्व में भी तीन महिलाओं को इसी तरह से अपने जाल में फंसा चुका है और चोरी और मारपीट के कई मामलों में सजा काट चुका है। कोतवाली रुद्रप्रयाग के प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी ने बताया कि दोनों की तलाश की जा रही है।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
तीन बच्चों की माँ पर चढ़ा इश्क का बुखार तो पति को छोड़ प्रेमी संग हुई फरार, फेसबुक बना प्यार का जरिया
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









