दस्तक पहाड न्यूज / नई दिल्ली।। रेखा गुप्ता दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी. बीते कई दिनों से दिल्ली को महिला मुख्यमंत्री मिलने की चर्चा गर्म थी. आखिरकार शालीमार बाग सीट से जीतकर आई रेखा गुप्ता ने दिल्ली की रेस में बाजी मार ली है. रेखा गुप्ता कल यानी 20 फरवरी को 12 बजे दिल्ली की नई सीएम के रूप में शपथ लेंगी. बीजेपी ने बीते 12 दिनों तक नए सीएम के नाम पर सस्पेंस बनाकर रखा था. लेकिन, बुधवार शाम को रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगाकर सभी संभावनाओं पर विराम लगा दिया. रेखा गुप्ता वर्तमान दौर में बीजेपी की एकलौती महिला सीएम होंगी।बता दें कि बुधवार शाम को बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने नए सीएम के नाम से पर्दा हटा दिया. दिल्ली बीजेपी के एक बड़े नेता की मानें तो जिस दिन दिल्ली चुनाव के नतीजे आए थे, उसी दिन रेखा गुप्ता का नाम फाइनल कर दिया गया था. रेखा गुप्ता का महिला होना

Featured Image

सीएम बनने में मददगार साबित हुआ. साथ ही संघ से उनके कनेक्शन ने भी इसमें बड़ा रोल अदा किया।