पैरों से लिखकर पहाड़ की बेटी अंकिता तोपाल ने हासिल की JRF में ऑल इंडिया दूसरी रैंक
1 min read23/02/2025 10:34 pm
दीपक बेंजवाल।।दस्तक पहाड न्यूज। । उत्तराखंड के चमोली जनपद की अंकिता तोपाल ने पैरों से लिखकर हासिल की JRF में ऑल इंडिया दूसरी रैंक । ग्राम डिडौली, कनखुल, कर्णप्रयाग चमोली की अंकिता तोपाल ने अपनी काबिलियत से नया इतिहास रच दिया है। JRF परीक्षा में ऑल इंडिया सेकंड रैंक प्राप्त कर उन्होंने यह साबित कर दिया कि मजबूत इरादों के आगे कोई बाधा टिक नहीं सकती। बचपन से ही हाथों से लिखने में असमर्थ अंकिता ने पैरों से लिखकर पढ़ाई की और इतिहास विषय में यह प्रतिष्ठित सफलता हासिल की। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय बाल विज्ञान शोध प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अनुदेशक श्री प्रेम सिंह तोपाल जी की पुत्री है, अंकिता को इस प्रेरणादायक सफलता के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
पैरों से लिखकर पहाड़ की बेटी अंकिता तोपाल ने हासिल की JRF में ऑल इंडिया दूसरी रैंक
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129