गुलदार की डर से स्कूलों में 27 फरवरी की छुट्टी का ऐलान, मृतका के परिजनों को 6 लाख का मुआवजा
1 min read25/02/2025 10:17 pm
दस्तक पहाड न्यूज।।अगस्त्यमुनि। जखोली ब्लाॅक के देवल गाँव में घटी घटना जहाँ वन विभाग की कार्य प्रणाली और संवेदनशीलता पर बड़ा सवाल उठाती है। दरअसल इस क्षेत्र में गुलदार के हमले की यह पाँचवी घटना है। क्षेत्र में लगातार ग्रामीण वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग कर रहे थे लेकिन वन विभाग हादसे का इंतजार कर रहा था। अब जब दुखद घटना सामने आई तो वन विभाग के हाथ-पांव फूल गये।
Advertisement

Advertisement

इस दुखद घटना के संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग कल्याणी ने अवगत कराया कि रुद्रप्रयाग वनप्रभाग के दक्षिण रेंज के अंतर्गत 25 फरवरी 2025 को ग्राम देवल में आतंकी गुलदार द्वारा सर्वेश्वरी देवी पत्नी श्री इंद्रदत्त को हमला कर मृत कर दिया गया। उन्होंने अवगत कराया है कि घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल उप प्रभागीय वनाधिकारी जखोली एवं रुद्रप्रयाग अप वन प्रभाग एवं समस्त वन क्षेत्राधिकारी रुद्रप्रयाग , वन प्रभाग रुद्रप्रयाग की समस्त टीम मौके पर पहुंचे। एस0ओ0पी अनुसार इस क्षेत्र में पहले से ही पिंजरे लगाए गए है तथा प्रभावित क्षेत्र में वन कर्मी तैनात किए गए है। उन्होंने अवगत कराया है कि मानव हानि के दृष्टिगत तत्काल इस का कार्यालय द्वारा गुलदार को टैक्युलाइज करने एवं अंतिम विकल्प के तौर पर नष्ट करने हेतु उच्च स्तर से अनुमति हेतु प्रचार किया गया है एवं वार्ता कर घटना की संवेदनशीलता से अवगत कराया गया है। उन्होंने अवगत कराया है कि अनुमति प्राप्त होने पर एस0ओ0पी अनुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अवगत कराया कि उक्त घटना में गुलदार द्वारा मृत महिला को मानव वन्यजीवी संघर्ष राहत वितरण निधि नियमावली 2012 के अनुसार ₹ 600000 ( छः लाख ) मुआवजा की धनराशि दी जाएगी।
Read Also This:
Advertisement

वही गुलदार की दहशत से ऐहतियातन विकासखण्ड जखोली, जनपद रूद्रप्रयाग के क्षेत्रान्तर्गत संचालित होने वाले विद्यालय यथा, रा०प्रा०वि० ललूड़ी, खरियाल, टैण्डवाल, जाखडी, मखेत में 27 फरवरी, 2025 को प्रधानाध्यापक को निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, उत्तराखण्ड, ननूरखेडा, देहरादून के पत्रांकः अकादमिक / 21793-98 / अव० तालिका / 2024-25 दिनांक 31 दिसम्बर 2024 में प्रदत्त विवेकाधीन अवकाशों (03) में से 01 अवकाश घोषित करने हेतु आदेशित किया गया है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
गुलदार की डर से स्कूलों में 27 फरवरी की छुट्टी का ऐलान, मृतका के परिजनों को 6 लाख का मुआवजा
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129