दीपक बेंजवाल।।ऊखीमठ।। चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा हो गई है। आज महाशिवरात्रि पर बाबा केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विधि विधान के साथ कपाट खोलने का दिन, समय और लग्न घोषित किया गया।

Featured Image

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में बाबा केदार के कपाट खुलने का दिन तय किया गया।केदारनाथ धाम के रावल भीमशंकर लिंग, पुजारियों और विद्वानों की मौजूदगी में पूरा कार्यक्रम तय किया गया। निर्धारित तिथि के अनुसार, 27 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में भैरव पूजा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद बाबा केदार की डोली धाम के लिए प्रस्थान करेगी। बाबा केदार की डोली 28 अप्रैल को गुप्तकाशी, 29 अप्रैल को फाटा, 30 अप्रैल को गौरीकुंड पहुंचेगी। 1 मई को बाबा की डोली केदारनाथ पहुंचेगी। 2 मई को सुबह 7 बजे केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। 4 मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट:इससे पहले बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो चुकी है. बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई के ब्रह्ममुहूर्त में सुबर 6 बजे खुलने हैं. बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नरेंद्रनगर (टिहरी) स्थित राजदरबार में की गई थी।