दस्तक पहाड़ न्यूज।। रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग में कोटेश्वर मंदिर के पास क्यूड़ी के युवक ने नदी में छलांग लगा रुद्रप्रयाग में कोटेश्वर मंदिर के पास क्यूड़ी के युवक ने नदी में छलांग लगादी, जिसकी ढूंढ खोज जारी है। सूचना पर पुलिस डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। लाापत युवक का रमेश s/o गोपाल सिंह, उम्र- 36 वर्ष। ग्राम- क्यूड़ी (काण्डई) जिला - रुद्रप्रयाग। का निवासी बताया जा रहा है।

Featured Image