रुद्रप्रयाग में कोटेश्वर मंदिर के पास क्यूंड़ी के युवक ने नदी में लगाई नदी में छलांग
1 min read27/02/2025 3:12 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज।। रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग में कोटेश्वर मंदिर के पास क्यूड़ी के युवक ने नदी में छलांग लगा रुद्रप्रयाग में कोटेश्वर मंदिर के पास क्यूड़ी के युवक ने नदी में छलांग लगादी, जिसकी ढूंढ खोज जारी है। सूचना पर पुलिस डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। लाापत युवक का रमेश s/o गोपाल सिंह, उम्र- 36 वर्ष। ग्राम- क्यूड़ी (काण्डई) जिला – रुद्रप्रयाग। का निवासी बताया जा रहा है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

समाचार पत्र है लोकतंत्र का चौथा स्तंभ और प्राण,
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
दस्तक पहाड़ की
बिन समाचार बिन अखबार लोकतंत्र बन जायेगा शक्तिहीन,
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
रुद्रप्रयाग में कोटेश्वर मंदिर के पास क्यूंड़ी के युवक ने नदी में लगाई नदी में छलांग
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129
विज्ञापन के लिए संपर्क करें, मो0- 9536006170