दस्तक पहाड न्यूज।। अगस्त्यमुनि। केदारघाटी में बीते चौबीस घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण कुण्ड एवं काकड़ागाड़ के मध्य केदारनाथा राष्ट्रीय राजमार्ग में मलबा पत्थर आने से बाधित हो चला है। यहां पर बारिश के चलते सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एवं विभाग के स्तर को मार्ग खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल इस क्षेत्र में आवागमन करने वाले वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाया गया है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज भी दिनभर बारिश होने के आसार हैं, ऐसे में सभी से आग्रह है कि अति आवश्यक होने पर ही सफर करें। किसी भी आपात स्थिति में

Featured Image

आपातकालीन हेल्पलाइन नम्बर 112 पर कॉल करें।