ऐसे अधिकारी जिन्होंने पहाड़ में शिक्षकों को दी सबसे ज्यादा नियुक्ति, तब पॉपुलर हुई “मलासी सर्विस कमीशन”
1 min read04/03/2025 4:01 pm
दस्तक पहाड न्यूज।।अगस्त्यमुनि। अउ राइका अगस्त्यमुनि के प्रथम प्रधानाचार्य एवं गढ़वाल मण्डल के पूर्व उप शिक्षा निदेशक स्व0 उमेश चन्द्र मलासी का 100वां जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया।
अउ राइका अगस्त्यमुनि में हुए समारोह में बतौर मुख्य अतिथि नपं के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गोस्वामी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि समाज के लिए उन्होंने एक मिशाल कायम की। उनका जीवन सादगी भरा रहा और आज भी उनका नाम बड़े आदर के साथ लिया जाता है। उनका जन्म शताब्दी समारोह और अधिक धूमधाम से मनाया जाना चाहिए ताकि अगली पीढ़ी उनके कार्यों से प्रेरणा ले सके। विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि श्रीनन्द जमलोकी ने कहा कि स्व0 मलासी जी विलक्षण प्रतिभा के धनी थे और उन्होंने शिक्षा विभाग के डीडीआर पद पर रहते हुए हजारों युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार शिक्षा विभाग में नियुक्ति दी। जो आज भी एक मिशाल बनी हुई है। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार हरीश गुसाईं ने कहा कि समाज के प्रति निष्ठा रखने वाले ऐसे मनीषियों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस विद्यालय के परिसर में, जहां वे प्रथम प्रधानाचार्य रहे, उनकी मूर्ति लगनी चाहिए। इसके लिए हम सबका सामूहिक प्रयास रहेगा। शिक्षक एवं साहित्यकार सुधीर बर्त्वाल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ऐसे महापुरूष की याद में हर वर्ष कार्यक्रम आयोजित होना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार अनसूया मलासी ने स्व0 मलासी जी के जीवन परिचय पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि स्व0 मलासी जी ने दो हजार से अधिक युवाओं को योग्यतानुसार रोजगार देते हुए पहाड़ में एक मिशाल कायम की। उनके लगाये गये शिक्षकों को आज भी मलासी सर्विस कमीशन वाले शिक्षक कहा जाता है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य एवं स्व0 मलासी के सुपुत्र शैलेश चन्द्र मलासी ने आश्वस्त किया कि उनकी याद में हर वर्ष उनके जन्मदिन पर भव्य कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। कहा कि इस वर्ष शिक्षक दिवस पर 5 सितम्बर को उनका जन्म शताब्दी समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसमें जनपद के मेधावी छात्रों के साथ ही विशिष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया जायेगा। आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए जिला क्रीड़ा समन्वयक शिवसिंह नेगी ने मुख्य अतिथि से विद्यालय परिसर में प्रार्थना सभा स्थल के सौन्दर्याीकरण की मांग की। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता सच्चिदानन्द सेमवाल द्वारा किया गया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं स्व0 मलासी के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना की सुन्दर प्रस्तुति दी गई। वहीं स्व0 उमेश मलासी की स्मृति में इण्टरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाने वाली छात्रायें प्रिया मलासी एवं नेहा गुसाईं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। साथ ही गरीब छात्र अतुल को भी सहायता राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अमरीक सिंह, शैलेश नौटियाल, अनन्त विजय सिंह, विनोद बर्त्वाल, आशीष पन्त, आनन्द सिंह उछोली, श्रीमती चन्द्रकला, माला राणा, श्रीमती सेमवाल सहित विद्यालय के छात्र छात्रायें मौजूद रहे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
ऐसे अधिकारी जिन्होंने पहाड़ में शिक्षकों को दी सबसे ज्यादा नियुक्ति, तब पॉपुलर हुई “मलासी सर्विस कमीशन”
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129