प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा 10 मार्च को रुद्रप्रयाग दौरे पर, केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं पर होगी अहम बैठक
1 min read
06/03/20253:57 pm
दस्तक पहाड न्यूज।।रूद्रप्रयाग।। जनपद के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा 10 मार्च 2025 को जनपद रुद्रप्रयाग के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह श्री केदारनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी जी एस खाती ने बताया कि यह बैठक ब्लॉक सभागार, ऊखीमठ में अपराह्न 03:00 बजे आयोजित की जाएगी, जिसमें यात्रा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी, प्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। बैठक का उद्देश्य आगामी केदारनाथ यात्रा के सुचारु संचालन को सुनिश्चित करना एवं इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श करना है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से सभी संबंधित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों से बैठक में उपस्थित होकर अपने सुझाव व विचार साझा करने की बात कही। यह बैठक यात्रा व्यवस्थाओं को और अधिक सुगम व प्रभावी बनाने के लिए एक अहम अवसर होगी।
विदित हो कि केदारनाथ यात्रा हर साल लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन केंद्र रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार एवं प्रशासन यात्रा से जुड़े आवास, परिवहन, सुरक्षा एवं अन्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा 10 मार्च को रुद्रप्रयाग दौरे पर, केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं पर होगी अहम बैठक
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज।।रूद्रप्रयाग।। जनपद के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा 10 मार्च 2025 को जनपद रुद्रप्रयाग के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह श्री केदारनाथ धाम
यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी जी एस खाती ने बताया कि यह बैठक ब्लॉक सभागार, ऊखीमठ में अपराह्न 03:00 बजे आयोजित की जाएगी, जिसमें यात्रा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी,
प्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। बैठक का उद्देश्य आगामी केदारनाथ यात्रा के सुचारु संचालन को सुनिश्चित करना एवं इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं
पर विचार-विमर्श करना है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से सभी संबंधित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों से बैठक में उपस्थित होकर अपने सुझाव व विचार साझा करने
की बात कही। यह बैठक यात्रा व्यवस्थाओं को और अधिक सुगम व प्रभावी बनाने के लिए एक अहम अवसर होगी।
विदित हो कि केदारनाथ यात्रा हर साल लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन केंद्र रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार एवं प्रशासन
यात्रा से जुड़े आवास, परिवहन, सुरक्षा एवं अन्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।