दस्तक पहाड न्यूज।।रुद्रप्रयाग।। रुद्रप्रयाग चोपता पोखरी सड़क पर कुण्डा दानकोट के समीप देर रात स्कूटी सवार तीन युवक दुर्घटना का शिकार हो गए। पुलिस कंट्रोल रूम रुरुद्रप्रयागकए अनुसार रात तकरीबन ग्यारह बजे कुंडा दानकोट के समीप एक स्कूटी वाहन संख्या UK13B 2344अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई मे गिरने की सूचना मिली। स्कूटी में 3 व्यक्ति सवार थे। जिनकी मोके पर ही मृत्यु हो चुकी है। सूचना पर DDRF/SDRF रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर पहुँचकर तीनो व्यक्तियो का रेस्क्यू कर स्ट्रेचर के माध्यम से सड़क तक लाकर 108 के माध्यम से पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया। मृतक युवक अंकित पुत्र प्रताप लाल, उम्र- 27 वर्ष। निवासी गुनियाल (पोखरी ), टीटू पुत्र राकेश लाल, उम्र- 23 वर्ष, निवासी- कुंडा दानकोट और नाम- संदीप, उम्र- 27 वर्ष, निवासी- बरसील जिला - रुद्रप्रयाग के

Featured Image

निवासी थे।