जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुद्रप्रयाग रतूड़ा में “अंतराष्ट्रीय महिला दिवस” के अवसर पर Women’s Summit on Women’s day कार्यक्रम का भव्य रूप में मनाया गया।कार्यक्रम का उदघाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अमरदेई शाह जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती विजया देवी ब्लाक प्रमुख क्षेत्र पंचायत अगस्त्यमुनि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जनपद रुद्रप्रयाग के तीनों विकासखण्ड -जखोली, अगस्त्यमुनि एवं ऊखीमठ के राजकीय प्राथमिक एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही 60 शिक्षिकाओ को सम्मानित किया गया।
समसमकार्यक्रम समन्वयक एवं संस्थान की प्रवक्ता श्रीमती भुवनेश्वरी चंदानी, डा.राखी बिष्ट एवं श्रीमती रुचिना पुरी द्वारा “अंतराष्ट्रीय महिला दिवस” की ऐतिहासिक जानकारी के साथ -साथ अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला स्तर पर अपने अद्वितीय कार्यों से पहचान बनाने वाली महिला विभूतियों की विस्तृत जानकारी साझा की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम की सम्मानित अतिथि श्रीमती यशोदा खत्री, वरिष्ठ अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग द्वारा महिला अधिकारों और कानूनों की जानकारी साझा की गई। शिक्षिकाओं में श्रीमती ललिता रौतेला, श्रीमती विमला राणा, श्रीमती लक्ष्मी नेगी और द्वारा सुंदर लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए। श्रीमती कुसुम भट्ट द्वारा महिला सशक्तिकरण पर शानदार कविता व श्रीमती बीना रावत एवं श्रीमती शशि गुसाईं द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई। संस्थान के डीoएलoएडo की प्रशिक्षु छात्राओं द्वारा इस अवसर पर अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत एवं बहुत ही शानदार नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। राo कoउoप्राoविo रतूड़ा की छात्राओं द्वारा गढ़वाली लोकनृत्य और ताइक्वांडो की प्रस्तुतियां दी गईं।
अध्यक्ष जिला पंचायत रुद्रप्रयाग द्वारा अपने संबोधन में महिलाओं के अधिकारों व दायित्वों पर चर्चा की गई। बाल विवाह, उत्पीड़न जैसी कुरीतियों के प्रति और महिलाओं को अधिक जागरूक होने का आह्वान किया गया। अंत में उनके द्वारा प्रतिभागियों को मतदाता जागरुकता शपथ भी दिलाई गई। ब्लॉक प्रमुख क्षेत्र पंचायत अगस्त्यमुनि द्वारा अपने संबोधन में महिलाओं की शिक्षा के महत्व पर व्यापक चर्चा की गई। उन्होंने सभी शिक्षिकाओं से अपील की कि वे शिक्षा, स्वास्थ्य और अधिकारों के प्रति खुद भी जागरूक बनें और अपने आस-पास की महिलाओं, बच्चियों और किशोरियों को भी जागरूक करें ।
अंत में प्राचार्य डायट द्वारा समस्त शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारत ज्ञान विज्ञान समिति समता की स्मारिका हमारा कारवाँ का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम समन्वयक संस्थान की डीoआरoयूo विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती भुवनेश्वरी चंदानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्थान के संकाय सदस्य, श्रीमती ममता रावत, श्रीमती इन्दु भण्डारी , प्रदीप चमोली, दीपक बुटोला, सूरज नेगी, कुलदीप बड़ोनी ,दिनेश राणा, महेंद्र बिष्ट एवं डीoएलoएडo प्रशिक्षुओं,अंकित, सुरेन्द्र,अमीषा, अंकिता , वैशाली, कविता, पंकज,लखवीर,तस्लीम, जयदीप, इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इस अवसर पर मान वीरेन्द्र बर्त्वाल उपस्थित रहे।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो दे रही हैं भविष्य को हुनर उन्हें नमन, डायट रतूड़ा में सम्मानित हुई 60 आदर्श शिक्षिकाऐ
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज।।रुद्रप्रयाग।। जीवन में हुनर का रंग भरने वाली 60 आदर्श शिक्षिकाओं को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित किया गया।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुद्रप्रयाग रतूड़ा में "अंतराष्ट्रीय महिला दिवस" के अवसर पर Women's Summit on Women's day कार्यक्रम का भव्य रूप में मनाया
गया।कार्यक्रम का उदघाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अमरदेई शाह जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती विजया देवी ब्लाक
प्रमुख क्षेत्र पंचायत अगस्त्यमुनि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जनपद रुद्रप्रयाग के तीनों विकासखण्ड -जखोली, अगस्त्यमुनि एवं ऊखीमठ के
राजकीय प्राथमिक एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही 60 शिक्षिकाओ को सम्मानित किया गया।
समसमकार्यक्रम समन्वयक एवं संस्थान की प्रवक्ता श्रीमती भुवनेश्वरी चंदानी, डा.राखी बिष्ट एवं श्रीमती रुचिना पुरी द्वारा "अंतराष्ट्रीय महिला दिवस" की
ऐतिहासिक जानकारी के साथ -साथ अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला स्तर पर अपने अद्वितीय कार्यों से पहचान बनाने वाली महिला विभूतियों की विस्तृत
जानकारी साझा की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम की सम्मानित अतिथि श्रीमती यशोदा खत्री, वरिष्ठ अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग द्वारा महिला
अधिकारों और कानूनों की जानकारी साझा की गई। शिक्षिकाओं में श्रीमती ललिता रौतेला, श्रीमती विमला राणा, श्रीमती लक्ष्मी नेगी और द्वारा सुंदर लोक नृत्य
प्रस्तुत किए गए। श्रीमती कुसुम भट्ट द्वारा महिला सशक्तिकरण पर शानदार कविता व श्रीमती बीना रावत एवं श्रीमती शशि गुसाईं द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी
गई। संस्थान के डीoएलoएडo की प्रशिक्षु छात्राओं द्वारा इस अवसर पर अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत एवं बहुत ही शानदार नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। राo
कoउoप्राoविo रतूड़ा की छात्राओं द्वारा गढ़वाली लोकनृत्य और ताइक्वांडो की प्रस्तुतियां दी गईं।
अध्यक्ष जिला पंचायत रुद्रप्रयाग द्वारा अपने संबोधन में महिलाओं के अधिकारों व दायित्वों पर चर्चा की गई। बाल विवाह, उत्पीड़न जैसी कुरीतियों के प्रति और
महिलाओं को अधिक जागरूक होने का आह्वान किया गया। अंत में उनके द्वारा प्रतिभागियों को मतदाता जागरुकता शपथ भी दिलाई गई। ब्लॉक प्रमुख क्षेत्र पंचायत
अगस्त्यमुनि द्वारा अपने संबोधन में महिलाओं की शिक्षा के महत्व पर व्यापक चर्चा की गई। उन्होंने सभी शिक्षिकाओं से अपील की कि वे शिक्षा, स्वास्थ्य और
अधिकारों के प्रति खुद भी जागरूक बनें और अपने आस-पास की महिलाओं, बच्चियों और किशोरियों को भी जागरूक करें ।
अंत में प्राचार्य डायट द्वारा समस्त शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारत ज्ञान विज्ञान समिति समता की
स्मारिका हमारा कारवाँ का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम समन्वयक संस्थान की डीoआरoयूo विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती भुवनेश्वरी चंदानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल
आयोजन में संस्थान के संकाय सदस्य, श्रीमती ममता रावत, श्रीमती इन्दु भण्डारी , प्रदीप चमोली, दीपक बुटोला, सूरज नेगी, कुलदीप बड़ोनी ,दिनेश राणा, महेंद्र
बिष्ट एवं डीoएलoएडo प्रशिक्षुओं,अंकित, सुरेन्द्र,अमीषा, अंकिता , वैशाली, कविता, पंकज,लखवीर,तस्लीम, जयदीप, इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इस अवसर पर
मान वीरेन्द्र बर्त्वाल उपस्थित रहे।