रुद्रप्रयाग प्रेस क्लब समिति ने रंग-बिरंगे गुलाल के साथ मनाया होली मिलन समारोह
1 min read09/03/2025 11:01 pm
दस्तक पहाड न्यूज।।अगस्त्यमुनि।। रुद्रप्रयाग प्रेस क्लब समिति ने रंग-बिरंगे गुलाल के साथ होली मिलन समारोह धूमधाम से आयोजित किया। इस अवसर पर जिले के समस्त पत्रकारों ने एकजुट होकर इस उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने एक दूसरे पर गुलाल लगाकर होली के त्यौहार की उमंग और आनंद का आनंद लिया।
होली मिलन समारोह के तहत एक संगीत संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकारों ने होली के पारंपरिक गीतों और संगीत का आनंद लिया। इस दौरान सभी ने मिलकर आपसी भाईचारे और सौहार्द की भावना को और मजबूत किया। पत्रकारों ने एक-दूसरे के साथ खुशियाँ साझा की और सामाजिक समरसता की मिसाल पेश की। इस आयोजन ने न केवल पत्रकारों के बीच सहयोग और सौहार्द को बढ़ावा दिया, बल्कि पूरे समुदाय में उत्सव की खुशियाँ फैलाईं। प्रेस क्लब समिति की इस पहल ने होली के महत्व को प्रचारित करते हुए सभी को एकजुट करने का काम किया। इस आयोजन में पत्रकारों के अलावा कई अन्य लोग भी शामिल हुए और इसका आनंद लिया। सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर ने कहा कि प्रेस क्लब समिति की यह पहल पत्रकारों के आपसी भाईचारे के लिए मील का पत्थर साबित होगी। कहा इस तरह की पहल पत्रकारों व सूचना विभाग के मध्य बेहतर समन्वयक स्थापित होगा। इस मौके पर सहायक सूचना अधिकारी रती लाल शाह, वरिष्ठ पत्रकार व समिति के संरक्षक हरीश गुसाईं, अनसूया प्रसाद मलासी, अध्यक्ष कुलदीप राणा आजाद, सचिव भूपेंद्र भण्डारी, कोषाध्यक्ष प्रदीप सेमवाल, उपाध्याय भानु भट्ट, दीपक बेंजवाल, प्रकाश रावत, कालिका काण्डपाल, सतीश भट्ट, शिवानंद नौटियाल, मानवेन्द्र बर्त्वाल के साथ ही सूचना विभाग दीपक गोस्वामी, नितीश फरासी, लोक गायक धर्मवीर, बलवीर लाल, विनोद कुमार आदि रहे।
Advertisement

Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
रुद्रप्रयाग प्रेस क्लब समिति ने रंग-बिरंगे गुलाल के साथ मनाया होली मिलन समारोह
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129