अगस्त्यमुनि सीएलजी बैठक में रंगों के त्यौहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग मनाने की अपील, अनावश्यक अफवाहों पर न दें ध्यान
1 min read11/03/2025 4:02 pm
हरीश गुसांई / अगस्त्यमुनि
विभिन्न त्यौहारों को देखते हुए आपसी सोहार्द एवं भाई चारा बनाये रखने के लिए पुलिस द्वारा थाना अगस्त्यमुनि में सामुदायिक सम्पर्क समूह (सीएलजी) की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जनप्रतिनिधियों, स्थानीय व्यापारियों, आम जनमानस एवं टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग कि। सीओ रूद्रप्रयाग विकास पुण्डीर की अध्यक्षता में हुई बैठक में आम जनमानस से अपील की गई कि रंगों के त्यौहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनायें। आजकल रमजान के पवित्र माह में मुस्लिम भाईयों के रोजे भी चल रहे हैं। सीओ रूद्रप्रयाग ने कहा कि दोनों त्यौहारों को देखते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने अनावश्यक अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। साथ ही नगर क्षेत्र में अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों को हटाने के निर्देश दिए, जिससे नगर क्षेत्र में जाम की स्थिति न होने पाये। बैठक में मौजूद वरिष्ठ नागरिक श्रीनन्द जमलोकी ने कहा कि सीएलजी की बैठक में समस्याओं पर चर्चा के साथ ही उसके निदान के लिए क्या कार्यवाही हुई इसे अगली बैठक में लाया जाना चाहिए तभी इस समूह का सार्थकता बनी रहेगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण ने क्षेत्र में नशे की बढ़ती प्रवृति पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी ने नगर क्षेत्र में नाबालिक बच्चों द्वारा तेज रफ्तार बाइक चलाने पर रोक लगाने की मांग की। नपं सभासद उमा कैन्तुरा ने केन्द्रीय विद्यालय वाले मार्ग पर छात्र छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वहां खड़े वाहनों को हटाने की मांग की। नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि नगर क्षेत्र अगस्त्यमुनि हमेशा ही सामाजिक सौहार्द का प्रतीक रहा है। यहां सभी त्यौहार आपसी भाई चारे एवं सौहार्दपूर्ण ढ़ंग से मनाये जाते हैं। पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष मोहन रौतेला ने कहा कि आगामी यात्रा काल को देखते हुए अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र में जाम लगने वाले विभिन्न स्थानों को चिह्नित करते हुए वहां से अनावश्यक वाहनों को हटाने की प्रक्रिया अभी से प्रारम्भ की जाय। विशेषकर बैंकों, स्कूलों, शराब के ठेकों, मुख्य स्टेशन के पास जाम लगने की सम्भावना रहती है। थानाध्यक्ष महेश रावत ने कहा कि हमें सभी को त्यौहारों को आपसी सौहार्द के साथ मनाना है। कहा कि अपने परिवार के सदस्यों और बच्चों को वाहन संचालन सही ढंग से चलानेे, नशे से दूर रहने व होली के त्यौहार को भाईचारे के साथ मनाने की पहल करें। पुलिस द्वारा भी पर्व के अवसर पर शान्ति व्यवस्था बनाये जाने हेतु लगातार गस्त की जाती रहेगी। इस अवसर पर सभासद विक्की सजवाण, पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विवेक बुटोला, रोहित रावत, पूर्वप्रधान कुंवर लाल आर्य, भूरा खान, नबाब कुरैशी, साहित कुरैशी, सेवा निवृत प्रधानाचार्य विजय वैरवाण आदि सहित थाना अगस्त्यमुनि के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Advertisement

Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
अगस्त्यमुनि सीएलजी बैठक में रंगों के त्यौहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग मनाने की अपील, अनावश्यक अफवाहों पर न दें ध्यान
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129