अपमान की राजनीति पर पहाड़ में अभी नहीं थमा गुस्सा, तो प्रेमचंद के समर्थन में 3 घंटे बंद रहा डोईवाला बाजार, देहरादून- ऋषिकेश में बंद बेअसर
1 min read17/03/2025 2:45 pm
दस्तक पहाड न्यूज / डोईवाला: पहाड़ में प्रेमचंद अग्रवाल के प्रति गुस्सा अभी थमा नहीं है, और सिर्फ वो ही नही ऋतु खण्डूड़ी, महेंद्र भट्ट के प्रति भी लोगो की नाराज़गी बरकरार है। जनता का कहना है कि इन तीनों नेताओं ने पहाड़ का अपमान किया है। अब जब पहाड़ के लोग इनके विरोध में उतरे तो ये सफाई देने लगे है। वहीइस्तीफा देने वाले मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में आज डोईवाला व्यापार संघ ने बाजार बंद की घोषणा की थी। अपनी घोषणा के अनुसार व्यापारियों ने आज सुबह से अपनी दुकानें बंद रखीं। व्यापारियों ने डोईवाला चौक पर धरना-प्रदर्शन करते हुए सीएम धामी से प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा वापस लेने की मांग की। अचानक प्रेमचंद अग्रवाल धरना-प्रदर्शन स्थल पर पहुंच गए। अपने बीच प्रेमचंद अग्रवाल को पाकर प्रदर्शनकारियों ने उनके समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी।
समर्थन देने के लिए प्रेमचंद अग्रवाल ने जताया आभार: प्रेमचंद अग्रवाल ने माइक थामा. अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने भारत माता की जय के नारे से की. उन्होंने धरना स्थल पर मौजूद सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि, मुझे जैसे ही पता चला कि आप लोगों ने मेरे त्यागपत्र के बाद अपने प्रतिष्ठान बंद किए हैं. रोष जाहिर किया है. मैं आपसे हाथ जोड़ने के लिए आपका धन्यवाद अदा करने के लिए यहां पहुंचा हूं. आपसे एक प्रार्थना कर रहा हूं- कहा जाता है कि ना मेरा कुछ था, ना है. और यदि पाया है तो वो आप लोगों का प्यार पाया है।
Advertisement

Advertisement

व्यापारियों से प्रतिष्ठान खोलने की अपील की: प्रदेश के अन्य क्षेत्रों से भी जो प्यार मिल रहा है, मैं उसका दिल की गहराइयों से धन्यवाद कर रहा हूं। ठीक है आपका गुस्सा कुछ हद तक जायज हो सकता है. लेकिन ठीक है- हम लोगों को जिस प्रदेश के हम निवासी हैं, उसके विकास और उसे आगे बढ़ाने में लगना है. ऋषिकेश में भी कुछ लोग गुस्से में हैं। मैं वहां भी जा रहा हूं. मैं आपसे हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि आप लोग अपने प्रतिष्ठान खोल दें।
Read Also This:
Advertisement

प्रेमचंद अग्रवाल बोले- फिर अच्छे दिन आएंगे: ये उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. आपका प्यार मिला है तो निश्चित रूप से एक दिन फिर आगे आएगा जब हम आगे बढ़ेंगे. इसमें कोई शक नहीं है. मैंने जब त्यागपत्र दिया, तब मेरे मन में भाव था कि लोगों ने जिस प्रकार का भाव प्रगट किया मैं उनके कल्याण की भी कामना करता हूं. उन्होंने कहा कि मैंने जो विधानसभा में कहा उसे में फिर दोहराता हूं. ये उत्तराखंड सभी का है. ये खूबसूरत गुलदस्ता है।
एक विवादित बयान के कारण गंवाया मंत्री पद: गौरतलब है कि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बजट सत्र के दौरान एक ऐसा बयान दे दिया था, जिससे लोगों का गुस्सा भड़क गया था. उस बयान के बाद से लोग उनके इस्तीफे की मांग करने लगे थे. तभी से राज्य में लगातार धरना-प्रदर्शन हो रहे थे. राज्य सरकार पर प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्रिमंडल से हटाने का दबाव बढ़ता जा रहा था. विपक्ष भी लगातार प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा मांग रहा था. आखिरकार प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार को सीएम धामी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
अपमान की राजनीति पर पहाड़ में अभी नहीं थमा गुस्सा, तो प्रेमचंद के समर्थन में 3 घंटे बंद रहा डोईवाला बाजार, देहरादून- ऋषिकेश में बंद बेअसर
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129