रुद्रप्रयाग में 20 मार्च को लगेगा भव्य रोजगार मेला, 250 पदों पर होगा चयन
1 min read18/03/2025 6:03 pm
दस्तक पहाड न्यूज।।रुद्रप्रयाग।। जिले के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर आ रहा है। जिला सेवायोजन कार्यालय, रुद्रप्रयाग द्वारा 20 मार्च 2025 को प्रातः 10 बजे से मुख्य बाजार स्थित कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।इस रोजगार मेले में कुल छह नामी कंपनियाँ प्रतिभाग कर रही हैं, जो विभिन्न पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। मेले में मानव संसाधन, सेल्स मैनेजर, डिजिटल मार्केटिंग, मशीन ऑपरेटर, ईएमटी, चालक, ईडीओ, बीमा एजेंट, बीमा सलाहकार सहित होटल से जुड़े कार्यों के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी सुशील चंद्र चमोली द्वारा बताया गया कि मेले में प्रतिभाग कर रही कंपनियों द्वारा कुल 250 रिक्त पदों पर सीधा साक्षात्कार लिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 8,500 रुपये से लेकर 19,500 रुपये प्रतिमाह तक का वेतन दिया जाएगा। रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, डी.फार्मा या बी.फार्मा होनी चाहिए। आपातकालीन सेवा 108 के चालक पद के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है। आवेदकों की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।यह रोजगार मेला जिले के युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है, जहां वे अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी 20 मार्च को प्रातः 10 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय, मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग में पहुँचकर मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।अभ्यर्थियों को अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र, बायोडाटा और एक पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से साथ लानी होगी। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 8449222574 और 9557511448 पर संपर्क किया जा सकता है। रोजगार मेले में भागीदारी के लिए किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
Advertisement

Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
रुद्रप्रयाग में 20 मार्च को लगेगा भव्य रोजगार मेला, 250 पदों पर होगा चयन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129