आधार कार्ड में कराना है संशोधन, रुद्रप्रयाग में इन जगहों पर बने हैं आधार सेंटर
1 min read20/03/2025 5:08 pm
दस्तक पहाड न्यूज।।रुद्रप्रयाग।। आम जनता की सुविधा के लिए जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर आधार सेवा केंद्र चलाए जा रहे हैं। इन आधार केंद्रों में नए आधार कार्ड बनाए जाएंगे, साथ ही पुराने आधार कार्डों में संशोधन व त्रुटियों को भी दुरुस्त किया जाएगा।
जिन स्थानों पर आधार सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं, उनमें पोस्ट ऑफिस रुद्रप्रयाग, पोस्ट ऑफिस अगस्त्यमुनि, बाल विकास परियोजना कार्यालय बेलनी रुद्रप्रयाग, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) केंद्र काण्डई, आईपीपीबी बीओ क्यूरी दसजूला जगतोली, वार्ड नंबर-6 सचिदानंद नगर रुद्रप्रयाग (एचडीएफसी बैंक के पास), बाल विकास परियोजना कार्यालय ऊखीमठ, पोस्ट ऑफिस ऊखीमठ और ब्लॉक कार्यालय जखोली शामिल हैं। इन केंद्रों में आम नागरिक नए आधार कार्ड बनवाने के साथ ही अपने पुराने आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि की त्रुटियों को भी सुधार कर सकते हैं।
Advertisement

Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
आधार कार्ड में कराना है संशोधन, रुद्रप्रयाग में इन जगहों पर बने हैं आधार सेंटर
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129










