अंतर जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2025 के लिए रूद्रप्रयाग जनपद ओपन वर्ग पुरुष टीम की हुई घोषणा
1 min read22/03/2025 4:30 pm
दस्तक पहाड न्यूज।।अगस्त्यमुनि। रुद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने 25 मार्च से उधम सिंह नगर में CAU द्वारा आयोजित अंतर जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2025 में प्रतिभाग करने के लिए जिले की ओपन वर्ग पुरुष टीम की घोषणा कर दी है। टीम की घोषणा करते हुए संगठन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी एवं सचिव अरुण तिवारी ने बताया कि तीन स्तरीय चयन प्रक्रिया के तहत जनवरी माह में ऊखीमठ में ट्रायल लिया गया था इसके बाद देहरादून में जिला लीग प्रतियोगिता आयोजित की गई। लीग प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर 25 खिलाड़ियों का चयन किया गया था। जिनका पांच दिवसीय कैंप लगाकर फिटनेस तथा अन्य मापदंडों के आधार पर 15 सदस्य टीम का चयन किया गया। टीम में सात बैटर, दो विकेटकीपर, दो ऑलराउंडर, चार मध्यम तेज गेंदबाज एक लेग स्पिनर तथा एक ऑफ़ स्पिनर का चयन किया गया है जबकि 5 खिलाड़ियों को स्टैंडबाई में रखा गया है। टीम का कप्तान आयुष चमोला तथा उप कप्तान अभिषेक रतूड़ी को बनाया गया है टीम इस प्रकार से है हर्षित बिष्ट, प्रियांशु पवार, प्रतिक पवार, आदित्य सेमवाल, प्रियांशु कठैत , आयुष देवरानी, प्रज्वल रावत, संगम बाजपेई, प्रिंस सिंह, सक्षम सेमवाल, सिद्धार्थ शर्मा, राहुल गुनसोला तथा प्रियांशु रावत हैं। जबकि केशव कुमार, अभिनव भट्ट, अरविंद सिंह, सत्यम चौहान तथा राकेश कंडारी को स्टैंडबाई में रखा गया है। संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि टीम को ग्रुप ए में देहरादून, चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी तथा नैनीताल के साथ रखा गया है रुद्रप्रयाग अपने अभियान की शुरुआत 25 मार्च को पौड़ी से खेल कर करेगा जबकि 26 मार्च को चमोली 27 मार्च को देहरादून 28 मार्च को नैनीताल, 30 मार्च को पिथौरागढ़ तथा 31 मार्च को उत्तरकाशी से भिड़ेगा। टीम के साथ बतौर कोच त्रिभुवन बिष्ट तथा मैनेजर नवीन बिष्ट रहेंगे।एसोसिएशन के पदाधिकारीयों ने विश्वास जताया है कि पिछले अनुभवों से सबक लेते हुए टीम अंतर जिला प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक अवश्य पहुंचेगी।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
अंतर जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2025 के लिए रूद्रप्रयाग जनपद ओपन वर्ग पुरुष टीम की हुई घोषणा
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129