धामी सरकार मुस्लिम समुदाय के लोगों को देगी ईद किट का तोहफा, ये सामान होगा शामिल
1 min read23/03/2025 11:49 am
दस्तक पहाड न्यूज।।देहरादून।। प्रदेश सरकार ईद पर आर्थिक रूप से कमजोर मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद किट का तोहफा देगी। तोहफे के रूप में मिलने वाले इस किट में कपड़े, दूध, ड्राईफ्रूट, चीनी, सेवई और चावल शामिल होगा। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा, बोर्ड की ऑनलाइन हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया है।वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के मुताबिक किट में मां, बहनों और बेटियों के लिए कपड़े दिए जाएंगे। सीईओ को इस संबंध में निर्देश दिया गया है। निर्णय लिया गया है कि सभी वक्फ कमेटियों की ओर से यह किट उपलब्ध कराई जाएगी। जिन कमेटियों के पास इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। बड़ी कमेटियां इसके लिए उन कमेटियों का सहयोग करेंगी। वक्फ बोर्ड के कार्यालय में भी इसके लिए संपर्क किया जा सकता है।उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की बोर्ड बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बड़ी संख्या में लोग वक्फ की संपत्तियों में बहुत कम किराए पर रह रहे हैं। इन लोगों से अब सर्किल रेट के आधार पर किराया वसूला जाएगा। वहीं, अवैध कब्जेदारों पर भी कार्रवाई होगी। इन पर कार्रवाई के लिए वक्फ ट्रिब्यूनल में जल्द ही सरकार दो सदस्य नामित करेगी। बैठक में विधायक शहजाद, राउमुस्तेफअली, मनव्वर हसन, जीया नकवी आदि शामिल रहे।
Advertisement

Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
धामी सरकार मुस्लिम समुदाय के लोगों को देगी ईद किट का तोहफा, ये सामान होगा शामिल
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129