रुद्रप्रयाग में रैतोली के समीप कैप्सूल ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट, चालक घायल
1 min read24/03/2025 3:25 pm
दस्तक पहाड न्यूज, रुद्रप्रयाग।। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जनपद मुख्यालय रुद्रप्रयाग में रैतोली के समीप मेगा कंपनी का एक कैप्सूल ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया है। ट्रक में सिर्फ चालक मौजूद था। खबर की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और डीडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुचकर घायल वाहन चालक अनूप तोमर निवासी गोचर को निकाल कर एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भिजवाया गया ।
Advertisement

Read Our Photo Story
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

समाचार पत्र है लोकतंत्र का चौथा स्तंभ और प्राण,
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
दस्तक पहाड़ की
बिन समाचार बिन अखबार लोकतंत्र बन जायेगा शक्तिहीन,
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
रुद्रप्रयाग में रैतोली के समीप कैप्सूल ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट, चालक घायल
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129
Advertisement Box