गुप्तकाशी के समीपवर्ती गांव में हो रही थी 17 वर्षीय नाबालिग की शादी, पहुंची वन स्टाॅप सेंटर व चाइल्ड हेल्पलाइन
1 min read26/03/2025 6:16 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज, रुद्रप्रयाग।।
विकास खंड ऊखीमठ अंतर्गत गुप्तकाशी के समीपवर्ती गांव में एक नाबालिक की शादी रुकवाई गई। नाबालिक की उम्र महज 17 साल थी। वन स्टाॅप सेंटर की प्रशासक रंजना गैरोला भट्ट ने बताया कि बीते 3 महीनों में वन स्टॉप सेंटर और चाइल्ड हेल्प लाइन की सजगता और सतर्कता से आज सहित 15 बाल विवाह रुकवाए जा चुके हैं।
Advertisement

उन्होंने बताया कि गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक रंजना गैरोला भट्ट, चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपरवाइजर सुरेंद्र सिंह एवं केस वर्कर अखिलेश सिंह द्वारा नाबालिक बालिका के घर पर जाकर उसके माता पिता को समझाया गया। मौके पर सभासद मातवर सिंह भंडारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री विनीता असवाल भी मौजूद थी। इसके पश्चात वर पक्ष के घरवालों से भी बात कर उन्हें समझाया गया कि बाल विवाह कानूनन अपराध है जिसके लिए 2 वर्ष का कारावास और 1 लाख का जुर्माना दोनों हो सकता है। इसके अलावा दोनों पक्षों को यूसीसी की जानकारी भी प्रदान की। जिसके अंतर्गत किसी भी विवाह का पंजीकरण आवश्यक है। और यदि किसी नाबालिग विवाह का पंजीकरण होता है तो उस स्थिति में दोनों पक्षों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जानी सुनिश्चित है।
Read Also This:
बाल विवाह के विरुद्ध अभियान में और भी तेज़ी लाई जाएगी और जब तक इस कुप्रथा के विरुद्ध आम जनमानस में पूर्ण जागरूकता नहीं आ जाती और लोग स्वतः अपने स्तर पर इसको रोकने के लिए खुद आगे नहीं आने लगते तब तक इस अभियान को पूरी ताकत के साथ चलाया जायेगा। मुझे खुशी है कि कम मात्रा में ही सही लेकिन लोग अब सामने आने लगे हैं और विभाग को भी इस विषय में किसी किसी प्रकरण में सूचना देने लगे हैं। हमें इंतज़ार है उस दिन का जब बाबा केदार का जनपद रुद्रप्रयाग इस कुप्रथा से पूर्णतः मुक्त हो जाएगा।
डॉ अखिलेश मिश्र- ज़िला कार्यक्रम अधिकारी रुद्रप्रयाग
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
गुप्तकाशी के समीपवर्ती गांव में हो रही थी 17 वर्षीय नाबालिग की शादी, पहुंची वन स्टाॅप सेंटर व चाइल्ड हेल्पलाइन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129