कालिका प्रसाद काण्डपाल , दस्तक पहाड़ न्यूज।। अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र में लंबे समय से प्रतीक्षारत मांग राष्ट्रीय राजमार्ग के मरम्मत कार्य का आज केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल द्वारा शुभारंभ कर जनता को सौगात दी गई। इस अवसर पर अगस्त्यमुनि के पुराना देवल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि केदारनाथ आपदा के बाद अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र में सड़क की स्थिति बहुत खराब हो रखी थी। केन्द्र सरकार ने अगस्त्यमुनि से बेडूबगड़ तक सड़क पुनर्निर्माण के लिए 24 करोड़ 27 लाख की धनराशि निर्गत की

Featured Image

है। उन्होंने एनएच के अभियंता को गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि कोई भी लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से इन कार्यों पर नजर बनाये रखने का आवाहन भी किया। उन्होंने कहा कि अगस्त्यमुनि बाईपास एवं मुख्य सड़क का कार्य प्रगति पर है जिससे स्थानीय जनता सहित केदारनाथ यात्रियों को सुगमता होगी। कुछ लोग लगातार क्षेत्र में विकास विरोधी सोच के साथ हर विकास योजना का विरोध कर रहे हैं। ऐसे लोगों को बहकावे में जनता न आये। पूर्व राज्यमंत्री अशोक खत्री ने राज्य व केन्द्र सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा पिछले छः महीने में जनपद को कई महत्वपूर्ण योजनाओं के धरातल पर उतारने का कार्य हुआ है। और हम सबको एकजुट होकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग देना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अगस्त्यमुनि भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष अनिल कोठियाल ने उपस्थित जनमानस का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा भारत भूषण भट्ट, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल, शकुंतला जगवाण, मण्डल अध्यक्ष अगस्त्यमुनि बीना राणा, सुमन बुटोला, व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी, मोहन रौतेला, सतीश गोस्वामी, उमा आर्य, श्रीनंद जमलोकी, रामचंद्र गोस्वामी सहित बड़ी महिलाएं उपस्थित रहीं।