दस्तक पहाड़ न्यूज, अगस्त्यमुनि।। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूकोस्ट) एवं उत्तराखंड जल संस्थान देहरादून के सहयोग से दो दिवसीय 'water Quality Monitoring and hands-on training' प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के. सी. दुतपुड़ी द्वारा जल संरक्षण हेतु जागरूकता संदेश के साथ किया गया। उन्होंने कहा कि जल की शुद्धता तभी बचेगी जब हम प्रत्येक स्तर पर स्वच्छता बनाए रखेंगे। संयोजक डॉ.के. पी. चमोली द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला के द्वितीय दिवस की रूपरेखा बताई गई।

Featured Image

जल संस्थान रुद्रप्रयाग से विशेषज्ञ अंकित सिंह द्वारा जल की गुणवत्ता के केमिकल पैरामीटर पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रयोगात्मक सत्र में प्रशिक्षक मोहित किमोठी एवं अंकित सिंह द्वारा बचे हुए सभी पैरामीटर का लैब टेस्टिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।  कार्यक्रम का संचालन डॉ. के. पी. चमोली द्वारा किया गया। डॉ. सुधीर पेटवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर युकॉस्ट से डॉ.आशुतोष शर्मा, महाविद्यालय से प्राध्यापक डॉ.एल. डी. गार्ग्य, डॉ. ममता शर्मा, डॉ.हरिओम शरण बहुगुणा, डॉ. शिवप्रसाद पुरोहित, डॉ. निधि छाबड़ा, डॉ. वीरेंद्र प्रसाद, डॉ.सुखपाल रौतेला, डॉ.चंद्रकला नेगी, डॉ. दीप्ति राणा, डॉ.ममता थपलियाल, डॉ.पूनम तिवारी, डॉ.संजय दत्त एवं कर्मचारी वर्ग से मुकेश कुमार, संदीप कुमार, विनीता रौतेला, ताहिर अहमद, दीपक इत्यादि उपस्थित रहे। इसके साथ ही स्नातक एवं स्नातकोत्तर विज्ञान संकाय के 90 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण लिया।