कोटेश्वर माधवाश्रम चिकित्सालय में 25 करोड़ की लागत से सीसीयू यूनिट होगी स्थापित: विधायक चौधरी
1 min read30/03/2025 4:56 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज, जखोली।। रुद्रप्रयाग जनपद के विधायक भरत सिंह चौधरी ने स्वास्थ्य शिविर में शिरकत करते हुए आयोजकों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनपद निरंतर आगे बढ़ रहा है। जहां एक ओर जिला चिकित्सालय में 05 डायलिसिस मशीनों की स्थापना की गई है, वहीं दूसरी ओर अत्याधुनिक सीटी स्कैन, डिजिटल एक्स-रे के साथ ही शीघ्र ही चिकित्सालय को नई एमआरआई मशीन मिलने जा रही है। इससे स्थानीय मरीजों को बड़े चिकित्सालयों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा और एमआरआई की सुविधा उन्हें जिला चिकित्सालय में ही उपलब्ध होगी।इसके अलावा कोटेश्वर माधवाश्रम चिकित्सालय में 25 करोड़ की लागत से सीसीयू यूनिट (क्रिटिकल केयर यूनिट) की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कोठगी में बनाए जा रहे नर्सिंग कॉलेज के संबंध में आशा व्यक्त करते हुए कहा कि अगले शिक्षण सत्र में यहां नर्सिंग की पढ़ाई शुरू हो जाएगी, जिससे छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा और वे प्रदेश की सेवा में योगदान दे सकेंगे।उन्होंने हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग को बड़मा में प्रदेश का दूसरा वेटरनरी नर्सिंग मेडिकल कॉलेज मिलने जा रहा है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
कोटेश्वर माधवाश्रम चिकित्सालय में 25 करोड़ की लागत से सीसीयू यूनिट होगी स्थापित: विधायक चौधरी
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129