दस्तक पहाड़ न्यूज, रुद्रप्रयाग।। जनपद में बाल विवाह थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, वन स्टॉप सेंटर और चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा जनपद के तीनों ब्लॉकों में अधिकांश विद्यालयों में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के पश्चात कई बाल विवाह होने की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद वन स्टॉप सेंटर और चाइल्ड हेल्पलाइन रुद्रप्रयाग की टीम द्वारा अभी तक 15 बाल विवाह रुकवाए जा चुके हैं।

Featured Image

इसी क्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर जखोली ब्लॉक के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र से एक नाबालिग ने अपने घरवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई कि उसके घरवालों द्वारा जबरदस्ती उसका विवाह करवाया जा रहा है जबकि उसकी उम्र अभी मात्र 16 साल है और वह दसवीं की छात्रा है। शिकायत प्राप्त होते ही चाइल्ड हेल्पलाइन से केस वर्कर अखिलेश सिंह और जिला बाल संरक्षण इकाई से सोशल वर्कर पूजा भंडारी द्वारा नाबालिग के घर जाकर उसके घरवालों तथा वर पक्ष दोनों को बताया गया कि बाल विवाह कानूनी अपराध है जिसके लिए 2 वर्ष की सजा और 1 लाख का जुर्माना दोनों हो सकते हैं। इसके बाद उक्त विवाह को रोक दिया गया।