दस्तक पहाड़ न्यूज, गुप्तकाशी।। थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा सुरागरसी पतारसी व मुखविर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये एक व्यक्ति चन्द्रमोहन पुत्र श्री उमेद सिंह भण्डारी निवासी ग्राम डालसिंगी थाना गुप्तकाशी जनपद रुद्रप्रयाग को 96 हाफ मेकडवल व्हिस्की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना गुप्तकाशी पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक की गयी है।

Featured Image

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हर्ष मोहन सिंह, आरक्षी संतोष कुमार , होमगार्ड हिमांशु शामिल थे। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का अवैध शराब के विरुद्ध धर पकड़ अभियान निरन्तर जारी है।