कार्तिकेय मंदिर समिति ने गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी को सौंपा मांग पत्र, धाम में मूलभूत सुविधाओं के लिए रखी ये प्रमुख मांग
1 min read08/04/2025 2:07 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज, अगस्त्यमुनि।। कार्तिकेय मन्दिर समिति द्वारा धाम में मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी को मांग पत्र सौंपा। मंदिर समिति अध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, प्रबंधक पूर्ण सिंह नेगी, उप प्रबन्धक रमेश सिंह नेगी, उपाध्यक्ष उत्तमराज नेगी, सचिव बलराम सिंह, कोषाध्यक्ष चन्द्र सिंह ने बताया कि कार्तिक स्वामी मन्दिर जनपद रूद्रप्रयाग एवं जनपद चमोली के 365 गाँवों का ईष्ट देव है, जहाँ पर हजारों की संख्या में श्रद्वालु वर्षभर आते रहते है। विगत 60-65 वर्षों से माह जून में क्षेत्र एवं विश्व कल्याण हेतु प्रतिवर्ष मन्दिर समिति / क्षेत्रीय जनता के आर्थिक सहयोग से महायज्ञ का आयोजन किया जाता है। जिसमें हजारों की संख्या में वर्षभर श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं, साथ ही माह मई में पर्यटन विभाग के सौजन्य से वर्ष 2023 से 108 बालमपुरी शंख पूजा की जाती है, जिसमें दक्षिण भारत के विद्वान पंडित शंकराचार्य एवं अन्य कई श्रद्धालु आते है। जिसे देखते हुए उन्होंने गढ़वाल सांसद से कनकचौरी से कार्तिक स्वामी मन्दिर तक रज्जू मार्ग निर्माण, कनकचौरी में 200 वाहन क्षमता की पार्किंग, कनकचौरी से धर्मशाला तक पेयजल लाइन, कार्तिक स्वामी धाम में अतिथि गृह, धर्मशाला के समीप हैलीपैड निर्माण, कनकचौरी से धर्मशाला तक तीन किलोमीटर तक रास्ता निर्माण, पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित साइनेज बोर्ड आदि के मरम्मत और रखरखाव, रैन वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण के साथ विश्व कल्याण हेतु महायज्ञ और मन्दिर परिसर के स्थल विकास हेतु धनराशि स्वीकृति करने की मांग की।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
कार्तिकेय मंदिर समिति ने गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी को सौंपा मांग पत्र, धाम में मूलभूत सुविधाओं के लिए रखी ये प्रमुख मांग
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129