दीपक बेंजवाल, अगस्त्यमुनि।। पहाड़ के नौनिहालों निरंतर सफलता के मुकाम हासिल कर रहे हैं। ये सफलताऐं शिक्षा, खेल और विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उम्मीदों की नयी इबारत लिख रही हैं। ऐसी ही एक उत्साही सफलता अगस्त्यमुनि नगर पंचायत स्थित चिल्ड्रेन एकेडमी इण्टरमीडिएट कॉलेज के छात्र ऋषभ भट्ट ने गेट परीक्षा में देशभर में 101 वीं रैंक हासिल कर प्राप्त की है।

Featured Image

ऋषभ जनपद रुद्रप्रयाग के ग्राम गंगतल सिल्ली के रहने वाले हैं उनके पिताजी वेणी प्रसाद भट्ट पेशे से शिक्षक है। ऋषभ ने अपनी विद्यालयी शिक्षा चिल्ड्रन एकेडमी इण्टरमीडिएट कॉलेज अगस्त्यमुनि से उत्तीर्ण की इसके पश्चात उनकी स्नातक की शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय तथा परास्नातक की शिक्षा राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान जयपुर से हुई। ऋषभ की इस सफलता के पर आज विद्यालय प्रबंधक श्रीमती ऐश्वर्या रावत, प्रधानाचार्य हरिपाल सिंह कण्डारी एवं समस्त स्टाफ ने उन्हें सम्मानित किया तथा सभी छात्र-छात्राओं को उनसे प्रेरणा लेकर अपने सफलता के पथ पर अग्रसर होने प्रेरणा के लिये प्रोत्साहित किया। वहीं ऋषभ की सफलता पर नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजेन्द्र गोस्वामी, पूर्व अध्यक्ष अशोक खत्री, पूर्व अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल, रमेश बेंजवाल, दिनेश भट्ट, उमा प्रसाद भट्ट, सभासद सिल्ली वार्ड हिमांशु भट्ट, भगत सिंह कण्डारी, वेणी प्रसाद गोस्वामी, गिरीश बेंजवाल, भूपेंद्र गोस्वामी ने बधाई दी है।