मुनि महाराज की पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय अगस्त्य महोत्सव एवं बैशाखी मेला
1 min read
11/04/20254:59 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज, अगस्त्यमुनि।।
मन्दाकिनी घाटी के सुप्रसिद्ध धार्मिक एवं पौराणिक, सांस्कृतिक वैशाखी मेले का शुभारंभ आज भगवान अगस्त्य ऋषि महाराज और क्षेत्रपाल महाराज की पूजा-अर्चना के साथ हुआ।
शुक्रवार सुबह अगस्त्य महोत्सव समिति के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं द्वारा भगवान अगस्त्य ऋषि मंदिर में पूजा-अर्चना कर हनुमान ध्वजा को मेला मैदान में लाया गया। जहां मंदिर मठाधीश पंडित योगेश बेंजवाल द्वारा भगवान क्षेत्रपाल और प्राचीन गद्दी स्थल पर पूजाऐ सम्पादित की गई।
मेला शुभारंभ पर बतौर अतिथि पहुंचे पूर्व ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने कहा कि अगस्त्यमुनि में सदियों से वैशाखी मेला लगता है जिसका धार्मिक और पौराणिक महत्व है। यह स्वस्फूर्त मेला है, जिसमें दूर-दराज से ग्रामीण पवित्र मन्दाकिनी में स्नान कर मुनि महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लेने आते हैं। उन्होंने कहा अगस्त्य मैदान की महत्ता और पौराणिक महत्व प्राचीन है।
मेला समिति के अध्यक्ष हर्षवर्धन बेंजवाल ने मेला इतिहास पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस साल मेले को भव्य स्वरूप प्रदान कर चार दिवसीय बनाया गया है।
बैशाखी मेले के पहले दिन लोकगायक वीरेंद्र राजपूत, अंजलि खर्रे, जगदम्बा भक्तवाण, सुमान सिंह रौथाण ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम रही। चर्चित लोकगायक जगदम्बा भक्तवाण के लोकप्रिय हवाई तवाई गीत पर युवा थिरकते नजर आए।
मेला सचिव राजेश बेंजवाल ने बताया कि मेले के दूसरे दिन लोकगायक रोहित चौहान, मीना राणा, धर्म सिंह राणा, अनुराग कांत, तीसरे दिन गढ़वाली गीत सम्राट नरेन्द्र सिंह नेगी के लोकगीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश गुसाई, दीपक भण्डारी, शशिधर सेमवाल, रमेश बेंजवाल, सभासद उमा कैंतुरा, ममंद अध्यक्षा सर्वेश्वरी देवी,पूर्व प्रधान कुंवर लाल आर्य, पूर्व अध्यक्ष हर्ष प्रीतम नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी, पूर्व सभासद दिनेश बेंजवाल, दलीप सिंह रावत, मनवर सिंह रावत, विपिन सिंह रावत, विजय बंगरवाल, प्रमोद बर्त्वाल, सुनील नेगी उपस्थित रहे। मंच संचालन पूर्व प्रधान बलवीर लाल द्वारा किया गया।।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
मुनि महाराज की पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय अगस्त्य महोत्सव एवं बैशाखी मेला
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड़ न्यूज, अगस्त्यमुनि।।
मन्दाकिनी घाटी के सुप्रसिद्ध धार्मिक एवं पौराणिक, सांस्कृतिक वैशाखी मेले का शुभारंभ आज भगवान अगस्त्य ऋषि महाराज और क्षेत्रपाल महाराज की पूजा-अर्चना
के साथ हुआ।
शुक्रवार सुबह अगस्त्य महोत्सव समिति के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं द्वारा भगवान अगस्त्य ऋषि मंदिर में पूजा-अर्चना कर हनुमान ध्वजा को मेला मैदान में
लाया गया। जहां मंदिर मठाधीश पंडित योगेश बेंजवाल द्वारा भगवान क्षेत्रपाल और प्राचीन गद्दी स्थल पर पूजाऐ सम्पादित की गई।
मेला शुभारंभ पर बतौर अतिथि पहुंचे पूर्व ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने कहा कि अगस्त्यमुनि में सदियों से वैशाखी मेला लगता है जिसका धार्मिक और
पौराणिक महत्व है। यह स्वस्फूर्त मेला है, जिसमें दूर-दराज से ग्रामीण पवित्र मन्दाकिनी में स्नान कर मुनि महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लेने आते हैं।
उन्होंने कहा अगस्त्य मैदान की महत्ता और पौराणिक महत्व प्राचीन है।
मेला समिति के अध्यक्ष हर्षवर्धन बेंजवाल ने मेला इतिहास पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस साल मेले को भव्य स्वरूप प्रदान कर चार दिवसीय बनाया गया
है।
बैशाखी मेले के पहले दिन लोकगायक वीरेंद्र राजपूत, अंजलि खर्रे, जगदम्बा भक्तवाण, सुमान सिंह रौथाण ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम रही। चर्चित लोकगायक
जगदम्बा भक्तवाण के लोकप्रिय हवाई तवाई गीत पर युवा थिरकते नजर आए।
मेला सचिव राजेश बेंजवाल ने बताया कि मेले के दूसरे दिन लोकगायक रोहित चौहान, मीना राणा, धर्म सिंह राणा, अनुराग कांत, तीसरे दिन गढ़वाली गीत सम्राट नरेन्द्र
सिंह नेगी के लोकगीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश गुसाई, दीपक भण्डारी, शशिधर सेमवाल, रमेश बेंजवाल, सभासद उमा कैंतुरा, ममंद अध्यक्षा
सर्वेश्वरी देवी,पूर्व प्रधान कुंवर लाल आर्य, पूर्व अध्यक्ष हर्ष प्रीतम नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी, पूर्व सभासद दिनेश बेंजवाल, दलीप सिंह
रावत, मनवर सिंह रावत, विपिन सिंह रावत, विजय बंगरवाल, प्रमोद बर्त्वाल, सुनील नेगी उपस्थित रहे। मंच संचालन पूर्व प्रधान बलवीर लाल द्वारा किया गया।।