दस्तक पहाड़ न्यूज, अगस्त्यमुनि।। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गरवाली, संकुल भींगी , विकासखंड ऊखीमठ में सेवारत सहायक अध्यापक सुदर्शन सिंह भंडारी द्वारा अधिवर्षता पूर्ण करने पर समस्त विद्यालय परिवार (रा०उ०प्रा०वि० - गरवाली एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय - कड़वीधार), एस एम सी एवं समस्त सेवित क्षेत्र की जनता द्वारा शनिवार को विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Featured Image

बता दें शिक्षक सुदर्शन भंडारी की प्रथम नियुक्ति चमोली जनपद के राजकीय प्राथमिक विद्यालय ताली में हुई, जिसके पश्चात राजकीय प्राथमिक विद्यालय गागरधार, ऊखीमठ में लगभग 20 वर्षों तक सेवारत रहते हुए शिक्षण कार्य के प्रति समर्पित रहे। आपके इसी समर्पित भाव के लिए सेवानिवृत्ति पर गरवाली, कुंडलिया, नेहरा, त्यूंग, चौण्डा के ग्रामीणों द्वारा फूलमाला पहनाकर भावुक विदाई दी वहीं स्थानीय विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा सम्मानित करते हुए उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान प्रदान किया।  अपने सम्बोधन में शिक्षक सुदर्शन भंडारी ने समस्त क्षेत्रीय जनता के स्नेह और प्यार को अपने कार्यकाल की श्रेष्ठ जमा-पूंजी बताया। सम्मान समारोह में अध्यापक शैलेंद्र सिंह राणा, महेंद्र पाल सिंह रावत, माधवी नेगी, देवेंद्र सिंह बजवाल, मगनानंद भट्ट, कुंवर सिंह रावत, दीर्घायु त्रिवेदी, राम सिंह रावत, विजया रावत, पुष्पा नेगी एवं सहायक अध्यापक प्रदीप जी एवं स्थानीय जनता व छात्र-छात्राएं द्वारा उत्कृष्ट कार्यकाल के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक जूनियर हाई स्कूल गरवाली मनोज शर्मा द्वारा किया गया।