ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे नरकोटा के पास सड़क किनारे खड़ी कार में मृत मिला व्यक्ति, दिल्ली नंबर का वाहन
1 min read15/04/2025 3:23 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज, रुद्रप्रयाग।। बदरीनाथ राजमार्ग पर नरकोटा के पास खड़े वाहन में एक शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वाहन का नंबर दिल्ली का है। स्थानीय लोगों के मुताबिक गाड़ी चार दिन से यहां खड़ी थी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातःकाल जनपद रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत स्थित स्थान नरकोटा के पास रेलवे प्रोजेक्ट के तहत कार्यदायी संस्था मेघा कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा सूचित किया गया कि नरकोटा सड़क पर एक लाल रंग की बलेनो कार नम्बर डीएल 8 सीएयू 5651 में अज्ञात शव होने की सूचना पर कोतवाली रुद्रप्रयाग का पुलिस बल मौके पर पहुंचा है।
Advertisement

पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग विकास पुण्डीर ने अवगत कराया है कि पुलिस को सूचना मिलने पर वे स्वयं तथा अधीनस्थ पुलिस बल मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही हेतु घटनास्थल को सुरक्षित किया गया है, साथ ही नजदीकी जनपद पौड़ी के श्रीनगर से फील्ड यूनिट की फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गयी है, तथा घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन सहित आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही इस वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर वाहन स्वामी की जानकारी सहित आवश्यक जानकारी एकत्रित की जा रही है।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे नरकोटा के पास सड़क किनारे खड़ी कार में मृत मिला व्यक्ति, दिल्ली नंबर का वाहन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









