गौतम और दीपिका पर हर कोई कर रहा गर्व, नवोदय विद्यालय और हिम ज्योति प्रवेश परीक्षा में किया टाॅप
1 min read
15/04/20256:33 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज, अगस्त्यमुनि।।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौरास के छात्र गौतम ने राजीव गांधी नवोदय परीक्षा में टिहरी जनपद में प्रथम रहे वहीं इसी विद्यालय की छात्रा दीपिका ने राज्य भर में आयोजित हिम ज्योति स्कूल देहरादूनप्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय सांकरों चौरास के छात्र गौतम ने पहले जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा पास की फिर राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की परीक्षा में टिहरी जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस विद्यालय की शिक्षिका प्रीति कैठत व प्रधानध्यापिका निरन्तर मेहनत से शिक्षा में अलग ही ज्योत जगा रहे है।
जहां आज सरकारी शिक्षा के प्रति लोगों का भरोसा कम होता जा रहा है। चौरास जैसे शिक्षा के क्षेत्र में यह विद्यालय अपनी अलग ही पहचान बना रहा है। इस विद्यालय से जवाहर नवोदय, राजीव गांधी नवोदय हिम ज्याति जैसे प्रवेश परीक्षा में हर साल बच्चों का चयन होता है। इस के लिए विद्यालय की शिक्षिका प्रति कठैत को शिक्षा मंत्री भी सम्मानित कर चुके है । पूर्व डीजी सर भी विद्यालय के बच्चे को पुरूष्कृत कर चुके है। यह विद्यालय क्षेत्र में अपनी अलग ही पहचान बना रहा हैं जिससे आज व लोगो की पहल पसंद यह विद्यालय बना हुआ है शिक्षिका की इस मेहनत पर से० नि० प्र० श्री सत्ये सिंह रावत, स० अ० श्री शिव सिंह रावत, प्र० अ० रा० इ० का० सिद्वसौड़ जी, खण्ड शिक्षा अधिकारी कीर्तनगर, खण्ड शिक्षा अधिकारी जखोली जी ने खुशी व्यक्त की है ।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
गौतम और दीपिका पर हर कोई कर रहा गर्व, नवोदय विद्यालय और हिम ज्योति प्रवेश परीक्षा में किया टाॅप
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड़ न्यूज, अगस्त्यमुनि।।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौरास के छात्र गौतम ने राजीव गांधी नवोदय परीक्षा में टिहरी जनपद में प्रथम रहे वहीं इसी विद्यालय की छात्रा दीपिका ने राज्य भर
में आयोजित हिम ज्योति स्कूल देहरादूनप्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय सांकरों चौरास के छात्र गौतम ने पहले जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा पास की फिर राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की परीक्षा में
टिहरी जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस विद्यालय की शिक्षिका प्रीति कैठत व प्रधानध्यापिका निरन्तर मेहनत से शिक्षा में अलग ही ज्योत जगा रहे है।
जहां आज सरकारी शिक्षा के प्रति लोगों का भरोसा कम होता जा रहा है। चौरास जैसे शिक्षा के क्षेत्र में यह विद्यालय अपनी अलग ही पहचान बना रहा है। इस विद्यालय से
जवाहर नवोदय, राजीव गांधी नवोदय हिम ज्याति जैसे प्रवेश परीक्षा में हर साल बच्चों का चयन होता है। इस के लिए विद्यालय की शिक्षिका प्रति कठैत को शिक्षा
मंत्री भी सम्मानित कर चुके है । पूर्व डीजी सर भी विद्यालय के बच्चे को पुरूष्कृत कर चुके है। यह विद्यालय क्षेत्र में अपनी अलग ही पहचान बना रहा हैं जिससे आज
व लोगो की पहल पसंद यह विद्यालय बना हुआ है शिक्षिका की इस मेहनत पर से० नि० प्र० श्री सत्ये सिंह रावत, स० अ० श्री शिव सिंह रावत, प्र० अ० रा० इ० का० सिद्वसौड़
जी, खण्ड शिक्षा अधिकारी कीर्तनगर, खण्ड शिक्षा अधिकारी जखोली जी ने खुशी व्यक्त की है ।