बेवकूफी भरा है उर्वशी रौतेला का यह दावा, तीर्थ पुरोहित भड़के, बताया झूठा, बोले वैदिक काल से है ‘उर्वशी मंदिर’
1 min read18/04/2025 2:17 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज, चमोली : बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने इंटरव्यू में अक्सर ऊल-जलूल बातें करने के लिए चर्चा में रहती हैं… लेकिन इस बार तो उन्होंने ऐसा दावा कर दिया, जिसे सुन सभी चौंके हुए हैं। उर्वशी ने दावा किया है कि चार धाम में बद्रीनाथ मंदिर के पास उनका मंदिर है। बद्रीनाथ के पास मौजूद उर्वशी मंदिर को उन्होंने अपना मंदिर बताया। यह भी कहा कि यहां लोग उनकी पूजा तक करने आते हैं और अब उनकी इच्छा है दक्षिण भारत में भी उनका एक मंदिर बने।
अब एक्ट्रेस ने ये दिमाग हिला देने वाला दावा किया तो इसकी सच्चाई जानना भी जरूरी हो गया. ऐसे में दस्तक पहाड़ ने उनके दावे की सच्चाई के बारे में पता लगाया। पड़ताल में अभिनेत्री की ये बात बेहद फर्जी यानि कोरा झूठ निकली और तो और इस दावे पर बद्रीनाथ से जुड़े तीर्थ पुरोहित तक भड़क गए हैं।दरअसल, यूट्यूबर-ब्रॉडकास्टर सिद्दार्थ कन्नन के साथ एक पॉडकास्ट में उर्वशी रौतेला ने दावा करते हुए कहा कि “बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन करने जाओगे तो उसके बाजू में एक टेंपल है, उर्वशी”। जब प्रेजेंटर ने पूछा कि मंदिर आपके नाम पर है, आपके लिए डेडीकेटेड है? तो जवाब में उर्वशी बोलीं “हां वहां उर्वशी मंदिर है”।
Advertisement

Advertisement

बद्रीनाथ धाम से लगभग 1.5km बामनी गांव में पवित्र अलकनंदा नदी के तट पर उर्वशी मंदिर स्थित है,जो की दिव्य अप्सरा उर्वशी देवी को समर्पित हैं,उर्वशी का निर्माण बद्रीकाश्रम में नारायण की बांयी कमल जांघ से हुआ था। हाल ही में एक इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला ने दावा किया था कि यह मंदिर उन्हें समर्पित है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हुई और लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया।इसलिए, यह कहना सही नहीं है कि उर्वशी रौतेला अपने नाम का मंदिर देखकर खुश हुईं, क्योंकि मंदिर उनके नाम पर नहीं, बल्कि पौराणिक अप्सरा उर्वशी के नाम पर है।
Read Also This:
Advertisement

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के इस अजीबोगरीब बयान पर लोग लिख रहे हैं कि उन्हें तुरंत इलाज की जरूरत है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
बेवकूफी भरा है उर्वशी रौतेला का यह दावा, तीर्थ पुरोहित भड़के, बताया झूठा, बोले वैदिक काल से है ‘उर्वशी मंदिर’
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129








