दस्तक पहाड़ न्यूज, अगस्त्यमुनि  उत्तराखंड बोर्ड मेरिट सूची में जनपद रुद्रप्रयाग एक बार फिर से छाया है। जनपद के कई छात्र-छात्राओं ने नाम मेरिट सूची में आने से खुशी का माहौल है। जनपद के एजुकेशन हब कहे जाने वाले नगर पंचायत अगस्त्यमुनि स्थित चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कॉलेज के 5 छात्राओं ने हाईस्कूल परीक्षा में स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिपाल कंडारी, उप प्रधानाचार्य शर्मिला सहानी ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में शत-प्रतिशत परिणाम रहा,

Featured Image

विद्यालय की प्रिया नेगी ने 494 अंक हासिल कर राज्य भर में तीसरा और सृष्टि भट्ट ने 492 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान हासिल किया। प्रियांशी ने 489 अंक प्राप्त कर सातवां, आयुष्मान गुसाई ने 484 अंक प्राप्त कर बारहवां और गीता बिष्ट ने 478 अंक हासिल कर अठारहवां स्थान प्राप्त किया। अगस्त्यमुनि नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के दो छात्रों क्रमशः सचिन सिंह नेगी ने हाईस्कूल परीक्षा में 95.6 प्रतिशत और हर्षित राणा ने इंटरमीडिएट मेरिट लिस्ट में 18वां स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य प्रेम सिंह राणा ने बताया कि हाईस्कूल वह इंटरमीडिएट में शत-प्रतिशत परिणाम रहा। नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मणिपुर चाका की छात्रा अदीप बिष्ट ने 97.20 प्रतिशत और अमन सिंह 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य भर में 14वां स्थान प्राप्त किया।   अतुल मॉडर्न हाई स्कूल तिलवाड़ा की छात्र स्वाती ने 96.7% एवं लाटा बाबा इंटरमीडिएट कॉलेज शीशों रुद्रप्रयाग की छात्रा पलाक्षा ने 96.60% अंक प्राप्त कर राज्य भर में 13वां स्थान प्राप्त किया। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। विद्यालय के तीन छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। परीक्षा परिणाम घोषित होने पर विद्यालय परिवार ने उत्कृष्ट छात्र – छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनको बधाई भी दी। कक्षा 12 की छात्रा अदिति पांडे ने 93.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर 16वीं रैंक हासिल की। अदिति ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर टॉपर बनने का गौरव भी प्राप्त किया। वहीं कक्षा 10वीं में प्रियंक पुरोहित ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 18वां स्थान हासिल किया, जबकि मानस बर्तवाल ने 95 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश श्रेष्ठता सूची में 21वां स्थान प्राप्त किया।विद्यालय का हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 94 प्रतिशत रहा, जिसमें 50 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इंटरमीडिएट में 92 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए, जिनमें से 72 ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की। कुल मिलाकर विद्यालय का 10वीं और 12वीं का संयुक्त परीक्षा परिणाम 92.45 प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य शशि मोहन उनियाल ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उखीमठ नगर से सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र अनेक सिंह ने 97.4% अंक हासिल कर वरीयता सूची में नया स्थान शुभम सिंह ने 97% अंक हासिल कर वरीयता सूची में 11 स्थान सुजल राणा ने 95.6% अंक हासिल कर 18वां स्थान और प्रिंस सिंह ने 94.02% अंक हासिल कर वरीयता सूची में 25 वां स्थान प्राप्त किया। बच्चों की इस सफलता पर विद्यालय परिवार ने बधाई दी है। वहीँ जिले के दूरस्थ राजकीय इंटर कॉलेज बावई के छात्र शिवम सिंह भण्डारी ने राज्य मैरिट सूची में 15 वीं रैंक हासिल की है, शिवम भण्डारी ने कुल 500 अंको में से 481 अंक यानि 96.20% हासिल करते हुए अपने विद्यालय ओर अपने गाँव का नाम रोशन किया है।