दस्तक पहाड़ न्यूज, रुद्रप्रयाग।। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सांय के समय बारातियों को लेकर श्रीनगर से रुद्रप्रयाग आ रही हिमगिरी एक्सप्रेस सेवा की चलती बस में खांखरा के पास अचानक आग लग गई। बस में आग लगने से बारातियों में डर का माहौल पैदा हो गया। वाहन चालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए बस को रोका। आस-पास के स्थानीय लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो मदद के लिए तेजी के साथ दौड़े। खांखरा निवासी बृद्धिबल्लभ ममगांई ने बताया कि श्रीनगर से बारातियों को लेकर एक बस रुद्रप्रयाग की ओर आ रही थी। इस दौरान

Featured Image

बद्रीनाथ हाईवे के खांखरा के पास बस से आग की लपटे निकलने लगी। यह दृश्य स्थानीय लोगों ने भी देखा। बताया कि अचानक से बस में शॉर्ट सर्किट के कारण उठती आग की लपटों को देखकर चालक ने सूझ-बूझ से वाहन को रोकते हुए सवारियों को बाहर निकाला। इसके बाद स्थानीय लोगों ने शीघ्र पानी और फायर सिलेंडर की व्यवस्था कर आग को बुझाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।