हरीश गुसाई। अगस्त्यमुनि। रूद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसियेशन केे पंजीकृत दो खिलाड़ियों का चयन उत्तराखण्ड की अण्डर 14 बालक वर्ग की टीम में होने पर जनपद में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। दोनों बालक 20 अप्रैल से देहरादून में होने वाली बीसीसीआई की राजसिंह डूंगरपुर ट्रॉफी में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह जानकारी देते हुए एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलंश जमलोकी तथा सचिव अरूण तिवारी ने बताया कि एसोसियेशन में पजीकृत खिलाड़ी केविन भण्डारी पुत्र सन्तोष भण्डारी तथा ध्रुव रावत

Featured Image

पुत्र अरविन्द रावत का चयन क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड द्वारा चयनित अण्डर 14 बालक वर्ग की टीम में होने से जनपद गौरवान्वित हुआ है। बोन टेस्ट में पास होने के बाद प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन पहले कैम्प के लिए तथा फिर मुख्य टीम में चयन हुआ। अब ये खिलाड़ी बीसीसीआई द्वारा आयोजित राजसिंह डूंगरपुर ट्रॉफी में उत्तराखण्ड की टीम से खेलेंगे। एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि कम समय एवं सीमित संसाधनों के बाबजूद जनपद के पंजीकृत खिलाड़ियों ने हर आयु वर्ग में बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश की टीम में जगह बनाई है। अभी कुछ दिन पूर्व ही बालक वर्ग की अण्डर 19 आयु वर्ग में प्रियांशु पंवार एवं संगम बाजपेई ने प्रदेश की टीम में जगह बनाकर जनपद को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान कराया और अब इन दोनों बालकों ने अण्डर 14 में चयनित होकर जनपद का नाम रोशन किया है। प्रदेश के लिए यह भी गौरव की बात है कि इस वर्ष बीसीसीआई ने अण्डर 14 की प्रतिष्ठित राजसिंह डूंगरपुर ट्रॉफी के आयोजन का दायित्व क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड (सीएयू) को सौंपा है। जो कि 20 अप्रैल से पांच मई तक देहरादून में आयोजित किया जायेगा। जहां पर उत्तराखण्ड उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश तथा विधर्व से भिड़ेगा। एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि जनपद के लिए यह भी गौरव की बात है कि एसोसियेशन के सदस्य प्रशान्त बिष्ट को सीयएू ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए अण्डर 14 की राजसिंह डूंगरपुर ट्रॉफी के आयोजन में बतौर औबजर्वर नियुक्त किया है। जो आयुष क्रिकेट एकेडमी में होने वाले सभी मैचों को औबजर्व कर अपनी रिपोट्र सीएयू को सौंपेंगे। इससे पूर्व एसोसियेशन के सदस्य नवीन बिष्ट को सीएयू पुरूष अण्डर 23 आयु वर्ग की टीम के साथ हैदराबाद एवं उत्तराखण्ड के मैचों के लिए बतौर मैनेजर नियुक्त कर चुकी है। एसोसियेशन की इस सफलता पर एसोसियेशन के उपाध्यक्ष अरूण चौधरी, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र राणा, सहसचिव गणेश वर्मा, सदस्य योगेन्द्र बाजपेई, हरीश गुसाईं, त्रिभुवन बिष्ट, लक्ष्मण सिंह भण्डारी, लक्ष्मी पसाद सेमवाल, धर्मेश नौटियाल, भूपाल सिह रावत, नवीन बिष्ट, प्रशान्त बिष्ट, कालिका काण्डपाल, सैनसिंह पंवार, देवेन्द्र सिंह रावत, अवधेश थपलियाल, संजप पाल सहित कई खेल प्रेमियों ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।