उत्तराखंड़ में शिक्षकों को पहाड़ चढ़ाना टेड़ी खीर, अब दूरदराज क्षेत्रों में कैसे हो तैनाती? इसके सुझाव भी शिक्षकों से लिए जाएंगे
1 min read21/04/2025 2:06 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज, देहरादून।।
उत्तराखंड में शिक्षकों की दूर दराज क्षेत्रों तक तैनाती किस तरह की जाए? इसके सुझाव शिक्षक ही देंगे।इस संदर्भ में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों से शिक्षकों के सुझाव लेने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक ब्लॉक कैडर या स्टेट कैडर को लेकर भी खुद ही विभाग को अपनी इच्छा बताएंगे।उत्तराखंड में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के कैडर को लेकर समय-समय पर चर्चा होती रही है। कई बार शिक्षकों का कैडर स्टेट स्तर का किए जाने की बात सामने आई है तो कुछ मौजूदा कैडर व्यवस्था पर ही सहमति जताते हैं।
Advertisement

इस स्थिति के बीच अब शिक्षा मंत्री ने प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों से ही ब्लॉक कैडर या स्टेट कैडर पर सुझाव मांगने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए जल्द ही विभागीय बैठक आहूत की जाएगी. जिसमें शिक्षकों के सुझाव लिए जाएंगे. उधर, दूसरी तरफ प्रदेश के दूर दराज क्षेत्रों के स्कूलों में शत प्रतिशत तैनाती के लिए भी शिक्षकों से ही सुझाव दिए जाएंगे।
Read Also This:
25 फीसदी एलटी के पदों पर पदोन्नति के निर्देश:
शिक्षा विभाग में जूनियर हाई स्कूलों के शिक्षकों की पदोन्नति का मामला भी फिलहाल गर्म है. इस मामले में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को 25 फीसदी एलटी (सहायक अध्यापक) के पदों पर पदोन्नति करने को कहा है।
इसके पीछे की वजह यह है कि शिक्षा विभाग में काफी समय से शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हो पाई थी और सहायक अध्यापक प्रवक्ता के करीब 3000 पदों पर पदोन्नति लटकी हुई है. इस मामले में शिक्षक संघों की तरफ से भी समय-समय पर अपनी बात रखी जाती रही है. हालांकि, इसके बाद भी कोई अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
उत्तराखंड़ में शिक्षकों को पहाड़ चढ़ाना टेड़ी खीर, अब दूरदराज क्षेत्रों में कैसे हो तैनाती? इसके सुझाव भी शिक्षकों से लिए जाएंगे
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129