दस्तक पहाड़ न्यूज, अगस्त्यमुनि।। केदारनाथा यात्रा व्यवस्था को लेकर थाना अगस्त्यमुनि में यातायात निरीक्षक रुद्रप्रयाग श्यामलाल की अध्यक्षता एवं थानाध्यक्ष महेश रावत साथ स्थानीय व्यापार मंडल, टाटा सुमो, टैक्सी यूनियन के सदस्यों व स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों के साथ नगर क्षेत्र में पार्किंग, लोकल टैक्सी पाइंट सहित विभिन्न मुददों पर चर्चा की गई।

Featured Image

यातायात निरीक्षक रुद्रप्रयाग श्यामलाल ने होटल ,रेस्टोरेंट ढाबे वाले ,स्थानीय दुकानदार एवं टैक्सी / बस चालक यात्रा में आने वाले पर्यटकों के साथ मृदु एवं सौम्य व्यवहार रखने कोई विवाद होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने और पर्यटकों से मधुर व्यवहार करने की बात कही। स्थानीय व्यापारी पीक सीजन मई जून में अपने दो पहिया एवं चार पहिया वाहन मेन मार्केट में पार्क ना करें। साथ ही यदि किसी पर्यटक के वाहन के गलत पार्क होने के कारण जाम लगता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों में कार्यरत नौकरों का सत्यापन अनिवार्य रूप से शत प्रतिशत करवायें। होटल एवं लाज स्वामी अपने यहां ठहरने वाले समस्त पर्यटकों की एंट्री विजिटर रजिस्टर में अवश्य करें एवं सबकी आईडी की कॉपी अपने पास रखे। सभी मालवाहक ट्रक को रात्रि0आठ बजे के बाद एवं सुबह छह बजे से पहले उतरवा ले। यात्रा के सुचारू संचालन के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गोस्वामी ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगस्त्यमुनि नगर तीर्थाटन और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यात्राकाल के दौरान बड़ी संख्या में यात्री श्री अगस्त्य मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचते है, उनके वाहनों के लिए समुचित पार्किग की व्यवस्था आवश्यक है। नगर पंचायत के दो पार्किग के साथ मैदान में अस्थाई व्यवस्था है। इसके लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग आवश्यक है। व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी द्वारा केदारनाथ यात्रा के मुख्य बाजार में यातायात को सुचारू व व्यवस्थित करने के लिए आठ सुझाव दिए गए। जिसमें स्थाई रूप से प्राथमिक विद्यालय, विजयनगर बाजार में खड़े किए जाने वाले दोपहिया वाहनों की पार्किग हाटाने, श्री अगस्त्यमुनि मंदिर दर्शन के लिए जाने वाले यात्री वाहनों को पार्किग सुविधा मुहैया करवाने, मालवाहकों गाड़ियों को उतारने व चढ़ान का समय निधारित करने, लोकल टैक्सी मैक्सी पाइंट का निर्धारण के साथ नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जूस, फड़, फेरी वालों के अतिक्रमण को हटाने के साथ उक्त व्यक्तियों के सत्यापन करने की मांग की। उन्होंने कहा कि नो पार्किग में लगे वाहनों को सूचित करने के साथ हटाने के लिए चालानी कार्यवाही करने की मांग रखी। नगर क्षेत्र में आए दिन आए शरारती तत्वों द्वारा वाहनों को नुकसान पहुंचाने पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की। बैठक में थानाध्यक्ष महेश रावत, सांसद प्रतिनिधि श्रीनंद जमलोकी, सभासद नाकोट उमा कैंतुरा, प्रांतीय उपाध्यक्ष व्यापार संघ मोहन रौतेला, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद गुंसाई, सावन सिंह नेगी, उपाध्यक्ष रोहित रावत, टैक्सी समिति अध्यक्ष विवेक बुटोला, , धन सिंह नेगी, दिनेश रावत आदि उपस्थित रहे।