अपात्र लोगों के आधार और वोटर आईडी बनाए या दिए बिजली-पानी कनेक्शन, बर्खास्त होंगे कर्मचारी
1 min read22/04/2025 2:16 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज, देहरादून।।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपात्र लोगों को अनधिकृत रूप से आधार कार्ड, वोटर आईडी और बिजली-पानी कनेक्शन उपलब्ध कराने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों के खिलाफ निलंबन और बर्खास्त की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों मंडलायुक्त स्वयं फील्ड में जाकर निर्देशों की प्रगति का सत्यापन करें। अगली समीक्षा बैठक में मंडलायुक्तों से प्रगति रिपोर्ट भी तलब की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राज्य की सुरक्षा से जुड़ा विषय है जिसमें कोई समझौता नहीं होगा।
Advertisement

Advertisement

नई दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने सोमवार को वर्चुल माध्यम से चारधाम यात्रा की तैयारियों, वनाग्नि और पेयजल प्रबंधन की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बाहरी लोगों और संदिग्ध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जाए। अवैध अतिक्रमण पर नियमित कार्रवाई करें। आधार कार्ड, वोटर आईडी, बिजली-पानी कनेक्शन जैसी सुविधाएं अपात्र लोगों को प्रदान करने वाले कर्मचारियों को तत्काल निलंबित कर बर्खास्त की कार्रवाई भी शुरू की जाए।
Read Also This:
सीएम ने कहा कि जन शिकायतों का शीघ्रता से समाधान करें। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अनावश्यक रूप से कार्यों में लेटलतीफी करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने विद्युत बिलों को लेकर प्राप्त हो रही शिकायतों का तुरंत निपटारा करने व स्मार्ट मीटर लगाने की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत, आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय और सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
अपात्र लोगों के आधार और वोटर आईडी बनाए या दिए बिजली-पानी कनेक्शन, बर्खास्त होंगे कर्मचारी
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









