पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
1 min read23/04/2025 10:12 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज, रुद्रप्रयाग : आज भाजपा जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में मौन रखकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायलों के शीघ्र लाभ की कामना की गई।
इस दौरान पदाधिकारियों ने हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, भाजपा जिला संगठन रुद्रप्रयाग की ओर हम शोक संतप्त परिवारों के साथ अपनी पूरी संवेदना प्रकट करते हैं। यह कायराना हमला केवल निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि हमारे देश की संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर भी हमला है।”
Advertisement

पदाधिकारियों ने कहा कि आतंकियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिश कभी सफल नहीं होंगी। भारतवर्ष इस अमानवीयता को न कभी भूलेगा ना कभी माफ करेगा । इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, जिला प्रभारी बलबीर घुनियाल, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, पूर्व जिला अध्यक्ष शकुंतला जगवान ,दिनेश उनियाल, सविता भंडारी, प्रदीप राणा, सुमन जनलोकी ,सुरेंद्र रावत, राजेंद्र लाल ,किरण शुक्ला आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129