दस्तक पहाड़ न्यूज, रुद्रप्रयाग।। उत्तराखंड के पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनन्द भरणे ने श्री केदारनाथ धाम पहुंचकर मन्दिर सुरक्षा, यात्रा प्रबन्धन एवं आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावी यातायात व्यवस्था सहित आगामी केदारनाथ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ही यात्रा के कुशल संचालन हेतु दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।

Featured Image

पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड श्री निलेश आनन्द भरणे महोदय जनपद में होने वाली श्री केदारनाथ धाम यात्रा के प्रबन्धन एवं जायजा लेने हेतु जनपद रुद्रप्रयाग स्थित श्री केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। श्री केदारनाथ धाम में उनके द्वारा आगामी यात्रा काल में नियुक्त होने वाले पुलिस बल की आवासीय व्यवस्थाओं एवं उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उनके द्वारा मन्दिर दर्शन हेतु पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की प्रभावी सुरक्षा, मन्दिर दर्शन हेतु लाइन प्रबन्धन, भीड़ नियंत्रण के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। वर्तमान में मन्दिर सुरक्षा हेतु नियुक्त आई.टी.बी.पी. जवानों से संवाद स्थापित किया गया। श्री केदारनाथ धाम पहुंचने से पूर्व उन्होंने जनपद मुख्यालय से लेकर गौरीकुण्ड तक श्रद्धालुओं की सुरक्षा, पार्किंग स्थलों, हॉल्टिंग प्वाइंट्स, यातायात प्रबंधन तथा यात्रा ड्यूटी हेतु नियुक्त होने वाले पुलिस बल के ठहरने, भोजन व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं की समीक्षा की गयी। गौरीकुण्ड से पैदल चलकर पैदल यात्रा पड़ावों जंगलचट्टी, भीमबली, लिंचोली व केदारनाथ बेसकैम्प पर पुलिस बल हेतु उपलब्ध आवासीय एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जनपद पुलिस के स्तर से की गयी तैयारियों की जानकारी दी गयी। पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड महोदय द्वारा रुद्रप्रयाग से लेकर केदारनाथ धाम तक सभी स्थानों पर वर्तमान समय में नियुक्त पुलिस बल के साथ संवाद स्थापित करते हुए यात्रा काल में सही ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर स्थान केदारनाथ में चौकी प्रभारी गौरीकुण्ड सूरज कण्डारी, स्थान सोनप्रयाग में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग सहित सम्बन्धित स्थलों पर थाना व चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।