दस्तक पहाड़ न्यूज, गुप्तकाशी। जनपद रुद्रप्रयाग में होने वाली केदारनाथ धाम यात्रा अवधि में एसपी रुद्रप्रयाग ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब की तस्करी, परिवहन, विक्रय करने वालों के विरुद्ध सतर्क दृष्टि रखते हुए सघन अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये हैं। निर्गत निर्देशों के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विकास पुण्डीर के पर्यवेक्षण में थाना गुप्तकाशी पुलिस ने एक नेपाली व्यक्ति अर्जुन गिरी, पुत्र खेमराज गिरी, निवासी नेपाल, हाल निवास

Featured Image

नाला, थाना गुप्तकाशी, जनपद रुद्रप्रयाग को 18 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जिसके विरुद्ध थाना गुप्तकाशी पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। अक्सर नेपालियों को मेहनतकश माना जाता है और वे शारीरिक श्रम करने में दक्ष होते हैं, परन्तु कुछ नेपाली ऐसे धन्धे को छोड़ कम मेहनत में ही अधिक मुनाफा करने के चक्कर में हैं और इनके द्वारा शराब तस्करी को अपना हथियार बनाते हुए इन शराब की बोतलों को यात्रा अवधि में यात्रा रूटों पर ले जाकर अधिक मूल्य में बेचकर कम मेहनत से ही मुनाफा कमाने का है। पुलिस के स्तर से इस प्रकार का कृत्य करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। जनपद पुलिस की आम जनमानस से अपील है कि जनपद पुलिस को इस बार की केदारनाथ धाम यात्रा में अपेक्षित सहयोग इस रूप में प्रदान करें कि यदि आपको कोई भी व्यक्ति नशे का काला कारोबार या संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो इसकी सूचना जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक या व्हट्सएप नम्बर 9410303070 पर प्रेषित करें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।