दस्तक पहाड़ न्यूज अगस्त्यमुनि।। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि का 50वां स्वर्ण क्रीड़ा समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती तथा विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री प्रतिनिधि अनूप सेमवाल रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. कैलाश चंद्र दुदपुरी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत एवं अभिनंदन किया।समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जीएस खाती ने कहा कि प्रतिस्पर्धा में जीत और हार जीवन का

Featured Image

हिस्सा है। खेल को सदैव खेल भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति के मानसिक तनाव को दूर कर उसे ऊर्जावान बनाते हैं। छात्रों को भविष्य में किसी भी क्षेत्र में कार्य करने के साथ-साथ खेलों के लिए भी समय निकालना चाहिए। विशिष्ट अतिथि अनूप सेमवाल ने अपने संबोधन में कहा कि निरंतर अभ्यास से ही सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि खेलों में भागीदारी से अनुशासन और आत्मविश्वास का विकास होता है। उन्होंने महाविद्यालय की विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की। प्राचार्य प्रो. कैलाश चंद्र दुदपुरी ने अपने संबोधन में छात्रों से आह्वान किया कि वे पठन-पाठन के साथ-साथ खेलों में भी रुचि लें। उन्होंने कहा कि खेल विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना एवं प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास करते हैं। कार्यक्रम में निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष नितिन नेगी ने तीन दिवसीय क्रीड़ा समारोह के सफल आयोजन पर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ. जितेंद्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए बताया कि सत्र 2024-25 में अगस्त्यमुनि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का विभिन्न खेलों में नार्थ जोन के लिए चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ियों में टेबल टेनिस में शिवानी, बैडमिंटन में पवन एवं कु. इशु, फुटबॉल में उपेंद्र नेगी, वॉलीबॉल में अतुल और निहारिका, कबड्डी में आयुष टम्टा और स्मिता चौहान तथा खो-खो में प्रियांशु पंवार शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत संपूर्ण प्रदेश में सर्वाधिक (39) छात्र-छात्राएं अगस्त्यमुनि महाविद्यालय से लाभान्वित हुए हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीषा सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अनसुया प्रसाद मलासी, कालिका कांडपाल, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएं तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।