रुद्रप्रयाग में कलश संस्था द्वारा ज्योतिर्विद पं भाष्करानंद बेंजवाल स्मृति समारोह का आयोजन, सम्मानित हुई विभूतियां
1 min read27/04/2025 10:15 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज, रुद्रप्रयाग।। साहित्य, संस्कृति और लोकभाषा में अग्रणी कार्य कर रहे कलश लोक संस्कृति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ज्योतिर्विद पंडित स्व. भाष्करानन्द बेंजवाल एवं श्री 108 स्वामी सच्चिदानन्द महाराज की स्मृति में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त विभूतियों को भी सम्मानित किया गया।नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग के अध्यक्ष संतोष रावत ने दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम अध्यक्ष लखपत सिंह राणा एवं अन्य विशिष्ट अतिथि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। समारोह में स्व. माया राम पुरोहित, स्व. विश्वेश्वर दत्त नौटियाल, स्व. हरिकृष्ण चौकियाल, स्व. नारायण दत्त गैरोला, स्व. रामेश्वर दत्त खंडूड़ी, स्व. लीला नंद नौटियाल, स्व. आचार्य देवानन्द बहुगुणा एवं स्व. पंडित उत्तम राम बेंजवाल जैसी दिवंगत विभूतियों को मरणोपरांत सम्मानित किया गया।नई पीढ़ी के प्रतिभाशाली युवाओं विनोद भट्ट (शिक्षक व संपादक), शैलेन्द्र गोस्वामी (युवा समाजसेवी) एवं संगीता किमोठी (चित्रकार) को भी सम्मान प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि संतोष रावत ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शीघ्र ही श्रद्धेय विभूतियों की मूर्तियां स्थापित कर जनमानस को उनके योगदान से अवगत कराया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश सेमवाल व अशोक चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, लोक नृत्य आदि प्रस्तुत कर माहौल को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर मुरली दीवान, नमन शर्मा, माहेश्वर प्रसाद पुरोहित, शंकर सिंह बर्त्वाल, सूरजपाल सिंह गुसाईं, जसपाल भारती, शरद सिंह चौधरी, अरुण बेंजवाल सहित अनेक गणमान्य अतिथि एवं नगर पालिका परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Advertisement

Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
रुद्रप्रयाग में कलश संस्था द्वारा ज्योतिर्विद पं भाष्करानंद बेंजवाल स्मृति समारोह का आयोजन, सम्मानित हुई विभूतियां
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129