दस्तक पहाड़ न्यूज रुद्रप्रयाग।।    आज का दिन जनपद रुद्रप्रयाग के लिए एक ऐतिहासिक और बेहद महत्वपूर्ण रहा। आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में जनपद ने एक नई उपलब्धि हासिल की। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने आज विधिवत रूप से जनपद के नवनिर्मित आपातकालीन परिचालन केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों, आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मियों तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही।

Featured Image

उदघाटन के बाद जिलाधिकारी ने केंद्र का विधिवत निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र की कार्यप्रणाली, आधुनिक उपकरणों और आपदा से निपटने के लिए उपलब्ध संसाधनों की विस्तार से जानकारी ली। इस मौके पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा कि रुद्रप्रयाग जैसे पर्वतीय और संवेदनशील जिले में एक आधुनिक आपातकालीन परिचालन केंद्र का स्थापित होना एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से आपदा की स्थिति में त्वरित रिस्पांस, समन्वय और बचाव कार्यों में उल्लेखनीय सुधार आएगा। जिलाधिकारी ने आगे बताया कि नया परिचालन केंद्र अत्याधुनिक संचार साधनों, रियल-टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम, से सुसज्जित है। यहाँ से किसी भी आपदा की सूचना तुरंत मिल सकेगी और संबंधित विभागों के बीच बेहतर तालमेल बनाकर राहत व बचाव कार्य को तेजी से अंजाम दिया जा सकेगा। कार्यक्रम के दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि इस केंद्र में 24x7 निगरानी टीम कार्यरत रहेगी, जो, भूस्खलन, अतिवृष्टि जैसी अन्य प्राकृतिक आपदाओं के समय तेजी से सूचना संप्रेषण और राहत कार्य संचालित करेगी।