दस्तक पहाड़ न्यूज अगस्त्यमुनि।। बिटिया की शादी के लिए छुट्टी पर घर आए रुद्रप्रयाग जनपद निवासी बीएसएफ में हेड कांस्टेबल लखपत लाल की सोमवार रात हृदयगति रुकने से हुए आकस्मिक निधन से मन्दाकिनी घाटी में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मंगलवार को मन्दाकिनी नदी स्थित पैतृक घाट में उन अंतिम विदाई दी गई।

Featured Image

[caption id="attachment_44093" align="alignnone" width="480"] वीर जवान[/caption] कमसाल गांव के निवासी 48 वर्षीय हेड कांस्टेबल लखपत लाल 5 मई को होने वाली बालिका की शादी के लिए छुट्टी पर घर आये थे। सोमवार रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी, उनकी बिटिया और परिजन उन्हें अगस्त्यमुनि अस्पताल में ले गये, जहां डाक्टरों ने हृदयाघात के कारण उनकी मृत्यु होना बताया। अचानक घटी इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद आज मंगलवार को सौड़ी स्थित पैतृक घाट पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल पूर्व प्रधान कमसाल मातवर राणा, प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य शिव लाल आर्य, सुरेन्द्र लाल आर्य, डी एल मंगवाल, पूर्व प्रधान शिशुपाल लाल सहित बड़ी संख्या में अंतिम संस्कार में पहुंचे ग्रामीणों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।