25 बालिकाओं की फीस नहीं दे पा रहा रुद्रप्रयाग का महिला सशक्तिकरण विभाग, अधर में लटका भविष्य
1 min read30/04/2025 5:23 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज अगस्त्यमुनि।।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत रुद्रप्रयाग जनपद के 25 बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाती था। लेकिन विभाग द्वारा समय से परीक्षा शुल्क जमा नहीं करने से बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है। 
Advertisement

Advertisement

अगस्त्यमुनि महाविद्यालय स्थित इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के स्टडी सेंटर में बाल विकास विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न गांव से चयनित 25 गरीब बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रवेश दिलाया गया था। जिनका समस्त व्यय बाल विकास विभाग द्वारा किया जाना था। लेकिन अंतिम तिथि तक शुल्क जमा न हो पाने के चलते अब इन सभी बालिकाओं को परेशानी हो सकती है। अब इन बालिकाओं की समस्या का समाधान करने के बजाय दोनों विभाग एक दूसरे पर दोषारोपण करते हुए अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। जानकारी देते हुए इग्नू स्टडी सेंटर अगस्त्यमुनि के कोऑर्डिनेटर डॉ केपी चमोली ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कुल 25 बच्चों ने प्रवेश दिया गया था, जिनकी अभी तक परीक्षा शुल्क जमा नहीं हो पाया है। और यदि 4 मई तक 1100 अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुरू को जमा नहीं किया जाता है तो उक्त बच्चे इस वर्ष परीक्षा से वंचित हो सकते हैं।
Read Also This:
Advertisement

वहीं डीपीओ डा अखिलेश मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष इग्नू द्वारा 22 मार्च को मांग की गयी थी। जिस पर अभी तक बजट प्राप्त नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि इग्नू द्वारा देरी से डिमांड करने के चलते समय से फीस जमा नहीं हो पायी। जल्द ही विलम्ब शुल्क के साथ फीस जमा की जायेगी।
इस योजना के लाभार्थी सुश्मिता, सिमरन, सपना, दिव्या, हिमानी, मानसी, रागनी, पायल, भावना, सुमन, अंकित, रिया, मीनाक्षी, अनामिका, प्रिंसा, नीलम, प्रियंका, दिव्या, संध्या, राधिका, शालिनी प्रिया ने इग्नू अगस्त्यमुनि तथा बाल विकास विभाग रुद्रप्रयाग से जल्द समस्या का समाधान करने का निवेदन किया है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
 
                
                
                जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
25 बालिकाओं की फीस नहीं दे पा रहा रुद्रप्रयाग का महिला सशक्तिकरण विभाग, अधर में लटका भविष्य
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129







 
        
