एक्शन पर प्रशासन, रुद्रप्रयाग जिले में सीडीओ ने दिए सड़क किनारे रखे सामान एवं अवैध निर्माण हटाने के निर्देश
1 min read01/05/2025 8:42 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज, रुद्रप्रयाग।।
मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती ने रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड घोड़ा-पड़ाव तक स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द अपने विभाग से संबंधित कार्यो को पूर्ण कर लिया जाए। इसमें किसी भी प्रकार कि लापरवाही नहीं बरती जाय।
Advertisement

निरीक्षण के दौरान सौरगढ़ के समीप पीएमजीएसवाई द्वारा निर्मित सौड़ भट्टगांव तथा बावई को जोड़ने वाली सड़क पर पुल निर्माण के गार्डर एनएच पर रखे होने पर पीएमजीएसवाई को हटाने के साथ ही बेडूबगड़ मे लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क किनारे कोलतार के रखे ड्रम को तुरंत हटाने के निर्देश दिए। स्यालसोड़ में जिला पंचायत द्वारा निर्मित शौचालय की साफ सफाई एवं पानी की व्यवस्था दृरूस्त करने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत बांसबाड़ा और भीरी में स्वजल विभाग द्वारा निर्मित शौचालयों में साफ-सफाई और पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से करने के निर्देश ग्राम पंचायत को दिए।भीरी बाजार में सड़क किनारे डमार के ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण का कार्य किया जा रहा था काकड़ागाड़ में आँचल कैफे के समीप रास्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे ऊपर की तरफ पानी एकत्रित होने तथा ऊबड़-खाबड़ होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियो त्वरित आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
Read Also This:
उन्होंने अधिशासी अधिकारी गुप्तकाशी को गुप्तकाशी बाजार से पहले तिराहे पर कूड़े के अम्बार को तुरंत हटाने के निर्देश देने के साथ ही मेखंडा के समीप ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा पार्किंग का कार्य पूर्ण करने तथा अनियंत्रित फैले सामान को हटाने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सुलभ इंटरनेशनल इंचार्ज ने बताया कि सीतापुर से केदारनाथ तक 550 सफाई कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं, जो पूरे जोश और लगन से अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।
इस अवसर पर बाल विकास अधिकारी अखिलेश मिश्रा, एस.एच.ओ. सोनप्रयाग रकेन्द्र कठैत, चौकी प्रभारी सूरज कंडारी, सहायक अभियंता प्रमोद सिंह नेगी, तहसीलदार ऊखीमठ बीएल शाह, अधिशासी अधिकारी नीरज कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, सुलभ इंटरनेशनल प्रभारी धनंजय पाठक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
एक्शन पर प्रशासन, रुद्रप्रयाग जिले में सीडीओ ने दिए सड़क किनारे रखे सामान एवं अवैध निर्माण हटाने के निर्देश
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129