दीपक बेंजवाल, दस्तक पहाड़ न्यूज अगस्त्यमुनि।। अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के अन्तर्गत मन्दाकिनी नदी तट पर स्थाई वाहन पार्किंग बनाए जाने को लेकर आज नगर व्यापार संघ अगस्त्यमुनि के प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा।

Featured Image

व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन ने बताया कि जनपद रूद्रप्रयाग की हृदयस्थली केदारनाथ यात्रा के मुख्य मार्ग पर स्थित अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के अन्तर्गत विधिवत पार्किंग न होने के कारण यात्राकाल में स्थानीय जनता और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि मन्दाकिनी नदी के किनारे बहुत पर्याप्त स्थान होने के बावजूद, जिसमें पहले भी शासन प्रशासन को पत्र दिया जा चुका है तथा केदारनाथ उपचुनाव में मरीन ड्राइव व पार्किंग की घोषणा भी की गई। लेकिन अभी तक सरकार व जिला प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी है। बता दें केदारनाथ यात्रा मार्ग पर अगस्त्यमुनि नगर अहम स्थान रखता है, खास कर यात्रा सीजन में अत्यधिक दबाव होने पर सामान्य स्थिति बहाल होने तक कई बार रोका जाता है और मैदान में अस्थाई पार्किंग बनाई जाती है, जो कि पर्याप्त नहीं है। इसीलिए मन्दाकिनी तट पर खाली जगह में मरीन ड्राइव और पार्किंग बनाए जाने की मांग उठती रही। स्वयं मुख्यमंत्री ने केदारनाथ उपचुनाव में इसकी घोषणा की थी। इस पार्किंग और मरीन ड्राइव बनने से जहां नगर की सुरक्षा और पार्किंग की समस्या का समाधान होगा वहीं पर्यटन स्थल के रूप नगर की संभावनाएं विस्तारित होंगी। ज्ञापन सौंपने में प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, मण्डल भाजपा अगस्त्यमुनि मनोज राणा, अध्यक्ष अजित बर्तवाल, मनोज कुंवर आदि मौजूद रहे।