आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी, श्री उद्धव जी श्री कुबेर जी श्री गरुड़ जी की डोली रावल सहित श्री बदरीनाथ धाम पहुंचीं, जानिए कपाटोद्धघान का कार्यक्रम
1 min read03/05/2025 12:39 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज बदरीनाथ।।
आज शुक्रवार से श्री बदरीनाथ मंदिर को फूलों से सजाने की तैयारी शुरू हुई तथा दोपहर को आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी, श्री उद्धव जी श्री कुबेर जी श्री गरुड़ जी की डोली रावल सहित श्री बदरीनाथ धाम पहुंचीं। शनिवार 4 मई को प्रात: 6 बजे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
Advertisement

श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने का कार्यक्रम
Read Also This:
• 4 मई सुबह चार बजे मंदिर समिति अधिकारी कर्मचारी मंदिर परिक्रमा में उपस्थित होंगे
• 4 मई सुबह 4.30 बजे श्री कुबेर जी दक्षिण द्वार से मंदिर परिक्रमा में प्रवेश करेंगें
• 5 बजे सुबह विशिष्ट अतिथि गण तथा रावल, धर्माधिकारी, वेदपाठी, हक-हकूकधारी, डिमरी पंचायत प्रतिनिधि मंदिर परिक्रमा में पहुंचेंगे।
• सुबह साढे पांच बजे से द्वार पूजन शुरू हो जायेगा।
• 4 मई ठीक प्रात: 6 बजे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट दर्शनार्थ खुलेंगे
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी, श्री उद्धव जी श्री कुबेर जी श्री गरुड़ जी की डोली रावल सहित श्री बदरीनाथ धाम पहुंचीं, जानिए कपाटोद्धघान का कार्यक्रम
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129